
कार्तिक पूर्णिमा पर 8 नवंबर 2022 मंगलवार को आ रहा ग्रस्तोदित खग्रास चंद्रग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगेगा।
*इसलिए जिन लोगों की राशि और लग्न मेष है और जन्म नक्षत्र भरणी है उनके लिए यह ग्रहण अशुभ रहेगा।*

*शेष राशियों के लिए ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग रहेगा। जिन लोगों की जन्मकुंडली में मंगल दूषित है, वक्री है, नीच का है उन्हें भी विशेष सावधानी रखनी होगी।*

*Chandra Grahan 2022 तीन महीने रहता है ग्रहण का प्रभाव*
ग्रहण का प्रभाव ग्रहण लगने के समय से तीन महीने तक विशेषतौर पर रहता है। इसलिए जिस राशि-लग्न और नक्षत्र में ग्रहण लगता है उन लोगों को ग्रहण के दुष्प्रभावों से रक्षा के लिए विशेष उपाय करने चाहिए।
*यह ग्रहण 8 नवंबर को दोपहर 2.39 से प्रारंभ होकर सायं 6.19 बजे तक रहेगा।*
*राशियों पर प्रभाव*
मेष : अति कष्टकारी, कार्यो में बाधा, आर्थिक-शारीरिक कष्ट, परिवार में मतभिन्नता।
वृषभ : हानि, कार्यो में हानि की आशंका, आर्थिक संकट, व्यापारिक झंझट, विवाद।
मिथुन : लाभ, समस्त कार्यो में लाभ, आर्थिक-पारिवारिक लाभ, उन्नति, आजीविका में लाभ।
कर्क : सौख्यता, पारिवारिक जीवन सुखपूर्ण, दांपत्य में मधुरता, आर्थिक उन्नति, संपत्ति सुख।
सिंह : मान भंग, अपयश, अपमान की स्थिति, परिवार में महत्व में कमी, आजीविका में कष्ट।
कन्या : विशेष पीड़ा, शारीरिक-मानसिक पीड़ा, आर्थिक बाधा, परिवार में अनबन, रोग से कष्ट।
तुला : जीवनसाथी को कष्ट, मतभेद-मनभेद, परिवार में अपयश, कार्यो में बाधा, आर्थिक हानि।
वृश्चिक : सुखों की प्राप्ति, धन लाभ, संपत्ति सुख, दांपत्य-प्रेम सुख, परिवार में सामंजस्य।
धनु : दुश्चिंता, व्यर्थ की भागदौड़, कार्य अटकने से चिंता, आर्थिक हानि, संपत्ति से कष्ट बनेगा।
मकर : पीड़ा, आर्थिक, शारीरिक कष्ट, कार्य अटकेंगे, परिवार में महत्व में कमी, सम्मान में कमी।
कुंभ : द्रव्य लाभ, आर्थिक लाभ, निवेश से सुख, संपत्ति प्राप्ति, परिवार में सौख्यता, प्रेम की प्राप्ति।
मीन : हानि का समय है, समस्त कार्यो में सतर्क रहें, धन का अपव्यय, संपत्ति से कष्ट, शारीरिक पीड़ा।
*पीड़ा से बचने के उपाय*
ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ग्रहणकाल में अपने इष्टदेव, गुरु से प्राप्त मंत्र का जाप करते रहें।
ग्रहण के दौरान सफेद चंदन की माला धारण।
अगले तीन महीने तक चंदन का तिलक मस्तक, कंठ और नाभि पर करें।
भगवान शिव को नित्य ताजे जल में कच्चा दूध और मिश्री डालकर अर्पित करें।
अन्य प्रभाव
*यह चंद्रग्रहण मेष राशि में होने से आंध्रप्रदेश, पंजाब, तेलंगाना आदि क्षेत्रों के लिए पीड़ाकारक है। भरणी नक्षत्र में होने से सफद वस्त्रादि, रूई, कपास, बारदाना व सोने में तेजी रहेगी। मंगलवार को होने से राई, मैथी, सुपारी, अलसी, गेहूं में तेजी का माहौल।*
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
