
सेल प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया । तासरा रोहराबाणध ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले टासरा ओपन प्रॉजेक्ट समीप धरना दिया जा रहा हैं । ग्रामिणो ने बताया की सेल प्रबन्धन द्वारा बार बार झूठा वादा कर ग्रामीणों के साथ वादाखिलाफी कर रही हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहोल हैं और आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं । बताते चले की सम्पूर्ण भूमि की अधिग्रहण और बिस्तरीकरण नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं । सैल प्रबंधन ने वर्ष 2013 में लेंको कंपनी उत्खनन कार्य हेतु दिया उसके बाद देवप्रभा आउटसोर्सिंग को कार्य दे दिया पर रैयत ग्रामीणों को अभी तक मुवाजा और बिस्तापित नही किया गया हैं ।बाइट अनिल सिंह
ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि इस माइंस में डेमो का परमिशन बिना आधा से ज्यादा माइंस अन लीगल तरीके से कोड़ा जा रहा है हमें इतनी दूरी में अभी तक रखा है जब भी ब्लास्टिंग होती है तब हमारी जान को खतरा बना हुआ रहता है हमें रोज आज कल परसों ऐसे ही करते करते इतना बरस बीत गए मगर अभी तक हम लोगों को मुआवजा नहीं दे रहा है और जोर जबस्ती हमारे जमीन पर सेल मनमर्जी तरीके से काम कर रही है और जब भी हम लोग आवाज उठाते हैं तब हमारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है प्रशासन भी वही लोगों का बात सुनता है हम लोगों का नहीं सुनता है गरीबों का जमीन को इतना ही बुरी तरीका से लूट रहा जिसका जिम्मेवार कौन है आज अगर इस तरीका से चलेगा तो हम लोग प्रोजेक्ट नहीं चलने देंगे

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
