• Wed. Oct 1st, 2025

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया पीएम मोदी के सुशासन के आठ साल के अवसर पर कुरची में जनता चौपाल

ByAdmin Office

Jun 13, 2022

*भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया पीएम मोदी के सुशासन के आठ साल के अवसर पर कुरची में जनता चौपाल*

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद ग्रामीण के बैनर तले देश के यशस्वी,लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के 8 साल बेमिसाल सुशासन एवं गरीब कल्याण चौपाल कार्यक्रम गोविंदपुर पूर्वी मंडल अंतर्गत कुरची हाड़ी बस्ती में कार्यक्रम किया गया।

जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष *श्री प्रकाश बाउरी* के द्वारा किया गया ।
मंच संचालन महामंत्री श्री नरेंद्र हरि ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता , सिंदरी के लोकप्रिय विधायक श्री इंद्रजीत महतो के धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी ,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता निवर्तमान महापौर सह कार्यकर्म प्रभारी श्री सुनील पासवान , मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ध्रुव हरि ,विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो , महामंत्री नीताय रजवार , मोर्चा के उपाध्यक्ष परेश चंद्र दास , पंकज सिंह , निमाई महतो , बिनोद रजवार , चन्दन गिरी तथा सैकड़ों महिलाएं तथा ग्रामीण उपस्थित हुए।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *