
पंकज ठाकुर
बड़कागांव। प्रखंड में नयाटांड़ चंदौल ,व सिंदुवारी पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया नयाटांड पंचायत में मुखिया लीलावती देवी ,चंदौल पंचायत में मुखिया एतवरिया देवी व सिंदुवारी पंचायत में उप मुखिया के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बातौर मुख्य अतिथि भू- अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार प्रमुख फुलवा देवी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार मंडल, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं पंचायत के मुखिया द्वारा अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।

शिविर में अन्य लोक कल्याण कारी योजनाएं में अबुआ आवास ,पीएम आवास,मईया सम्मान योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन,नया राशन कार्ड,दाखिल खारिज वादों का निष्पादन आदि आवेदन लाभुक शिविर में जमा किए । जिसमें कई आवेदनों को शिविर में ही ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया । नयाटांड पंचायत में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 1053 लाभुकों ने आवेदन जमा किया जिसमें 209 आवेदन को त्वरित निष्पादन किया गया । वहीं चंदौल पंचायत में कुल 673 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 129 आवेदक को खनन द स्पॉट निष्पादन किया गया वहीं सिंदुवारी पंचायत में कुल 508 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 238 आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

शिविर में वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन तुरंत बनाए जाने आय जाति प्रमाण पत्र के लिए पहुंचे लोगो ने त्वरित प्रमाण प्रत्र मिलने से सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना को सराहा।
शिविर में मुख्य रूप से नयाटांड मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो,
प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार,पंचायत के पंसस, उप मुखिया व वार्ड सदस्यों अंचल व प्रखंड कर्मी व स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
