

पुटकी :- साउथ बलिहारी 54 क्वाटर में रहने वाले प्रेम कुमार ने पोल्टेक्निक प्रवेश प्रीतयोगिता परीक्षा 2025 के परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर परिजनों का नाम रौशन किया है ।
उन्हें कुल 150 में से 118 अंक मिले है । प्रेम के पिता पप्पू कुमार वर्मा मजदूर है । प्रेम बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता है ।

प्रेम इसी वर्ष (2025) जैक बोर्ड राज कमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धनबाद से 91% अंक हासिल किया था । प्रेम अपने सफलता का श्रेय परिवार अपने चाचा कार्तिक वर्मा , महेश वर्मा एवं अपने शिक्षक को दिया है।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com