

धनबाद-सामाजिक कार्यकर्ता बरमसिया निवासी ब्रह्मदेव यादव के पिता कैलाश यादव -100 वर्ष के निधन पर राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महमंत्री ( केन्द्रीय ) उदय शर्मा ने शोक संतप्त परिवार से मिला कैलाश यादव के निधन पर गहरा शोक एवं हार्दिक संवेदना व्यक्त की है ।
श्री शर्मा ने कहा कि कैलाश यादव सामाजिक न्याय के पक्षधर थे । पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे अपने आवास पर अहले उन्होंने अंतिम सांस ली ।

वे अपने पीछे दो पुत्र विष्णु देव यादव ब्रह्मदेव यादव तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये है उनका निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजन को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें ।

मौके पर उनके आवास पहुँच कर निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले में महिला राजद जिलाध्यक्ष अनवरी खातुन राजद अप्र प्रदेश महासचिव मो0 गुलाम समदानी रामउग्रह शर्मा ब्रह्मदेव प्रसाद यादव सरदार डॉक्टर धर्मपाल यादव डॉ डी0 के0 यादव जगरनाथ यादव (अधिवक्ता ) , महेंद्र यादव (अधिवक्ता ) पप्पू यादव प्रवीण कुमार प्रेम किशोर विपलवी रविंद्र सिंह मदन तांती अजीत यादव एको नाथ पाल सिंह सहित दर्जनों लोगों शामिल है ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
