

पत्रकार चंचल गोस्वामी
प्राथमिक विद्यालय कlलाडीह मैं आज दिनांक 6 /5 /2025 को श्री अमूल रतन चौधरी की विदाई सह :सम्मान समारोह का आयोजन का कार्यक्रम किया गया ।

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री डीoनo सिंह एवं गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख श्रीमती निर्मला सिंह एवं जियालगढ़ा पंचायत के मुखिया श्रीमती रेशम कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय कालlड़ीह के प्रधानाध्यापक अमूल रतन चौधरी को विदाई समारोह मैं अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

वह 25 वर्षों से प्राथमिक विद्यालय कालlड़ीह प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रहे ।
समस्त कालाडीह ग्रामीण ने विदाई सह: सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक अमूल रतन चौधरी को धन्यवाद एवं बहुत-बहुत शुभकामना दिए ।
क्योंकि इनकी कार्य करणी की अवधि में छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन में एवं अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने एवं स्कूल का सुद्धदीढ संचालन की अहम् भूमिका देखी गई ।
जितने भी आए अधिकारी, अतिथि, विद्यालय के शिक्षिका सजोजिका, रसोईया एवं कlलाडीह ग्रामीण वासीयों सभी ने मिलकर प्रधानाध्यापक श्री अमूल रतन चौधरी को विदाई समारोह मैं सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्रीडीएन सिंह, शिक्षक प्रदीप गिरी
गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख श्रीमती निर्मल सिंह, जियलगढl पंचायत मुखिया
रेशम कुमारी,
वरिष्ठ पत्रकार अशोक गिरी, मनोहर हसन,
शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद पांडे, गोसाडीह विद्यालय प्र0अ 0 विजय श्रीवास्तव, स0अO इंद्र भूषण, संजय पां
डे, मृत्युंजय गिरी
जियलगढ़ा स्कूल प्र0 अ0 पंकज कुमार, आमघlटा प्र0अ0 बरनवाल जी,
प्राथमिक विद्यालय कालlड़ीह शिक्षिका मीना कुमारी,
कlलादि ग्रामीण :- किशन महाराज, मिथिलेश गिरी, नंद गोपाल गोस्वामी, गोविंद बाउरी,
सजोजिका गायत्री देवी, रसोईया ललिता देवी, मीना देवी,घुटरी देवी इत्यादि आने को लोग उपस्थित थे ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com