
दारू प्रखंड के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 07.12.2024 को समय अपराह्ण 12:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दारू प्रखंड में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर दारू प्रखंड के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 2025 तक देश में टीबी को समाप्त करने को लेकर अहम कार्यक्रम चलाई जा रही हैं। जिसके तहत झारखंड में हजारीबाग जिले को चिन्हित किया गया है। एम ओ आई सी दारू डॉ अमरेश कुमार ने बतलाया कि टीवी उन्मूलन कार्य 7 दिसंबर से शुरू किया गया है। दारू प्रखंड में 100 दिन तक प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर टीबी से संबंधित रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। इतना ही नहीं उनकी इलाज की पूरी व्यवस्था सरकारी हॉस्पिटल से किया जाएगा। चिन्हित टीबी मरीज को निशुल्क दवा के साथ ₹1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। पहले निशुल्क दवा के लिए ₹500 दिया जाता था। कोरोना जैसे गंभीर बीमारी को हम लोगों के समझदारी व सूझबूझ से ही समाप्त हुआ है। स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए हमेशा जांच कराते रहें। बढ़ती उम्र के साथ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता भी घटती जाती है ,इसलिए दवा को उपयोग सही तरीके से समय पर जरूर करें। नियमित रूप से रोजाना योग व्यायाम जरूर करते रहें । ऐसा करने से कई बीमारियों का नाश होता है। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम का समापन 24 मार्च 2025 को समापन होगा चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड के सेविका व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से टीमवर्क के तहत काम ले हम जनप्रतिनिधि भी आपकी सहयोग के लिए निरंतर आगे रहकर सहयोग करते रहेंगे ताकि हमारे क्षेत्र से टीबी हमेशा के लिए समाप्त हो जाए। वही टीबी रोग की दवा सरकारी अस्पताल में प्राइवेट हॉस्पिटल से भी बेहतर दवा मिलती है। दारू प्रखंड में टीवी उन्मूलन 100 दिनों तक चलेगा। इसका शुरूआत किया गया है ,जिसमें घर-घर झारखंड स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लोगों की बलगम की जांच कर मरीजों को चिन्हित की जाएगी। देश से टीवी रोग को मिटाना है ।इसके लिए हम सभी को आगे आकर सहयोग एवं लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम समाप्ति पूर्व लोगों ने अपने-अपने गांव क्षेत्र से टीबी को हमेशा के लिए नाश करने का शपथ लिया। इस कार्यक्रम में हरली पंचायत की मुखिया फरजाना खातून , हरली पंचायत की गीता देवी , एम ओ आई सी दारू डॉ अमरेश कुमार,डॉ अंबिका गोयल, डॉ मुकेश चंद्र झा, डॉ सृजन जयपुरियार , डॉ सुरेंद्र कुमार राय , डी पी एम अजय कुमार दास, ई सी डी एल एस के सुपरवाइजर , सी एच ओ कंचन कुमारी , ईभा अलका कुल्लू , सहिया दीदी और अस्पताल के सारे कर्मी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
