

बड़कागांव:प्रखंड के ग्राम होरम में युवा संगठन अंबाटोली के द्वारा सैकड़ो की संख्या में युवाओं एवं महिलाओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित हुए।इस दौरान मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी के नीति सिद्धांत एवं कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थाम। सभी कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि ने माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोशनलाल चौधरी ने कहा कि युवा भटके नहीं, युवाओं के प्रति हमेशा सजग है आजसू पार्टी।युवाओं के बुनियादी नीव से हीं यह संगठन की रचना हुई है।इस बार के विधानसभा चुनाव में युवा और महिला वर्ग तैयार है बड़कागांव में परिवर्तन को लेकर।अभी बाजार में कई ऐसे नेता उपजे है जो किसी खास राजनीतिक दल के सहयोग से किसी खास जाति समुदाय व युवाओं और झारखंडियों को बरगलाकर के राह भटकाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम सभी को इससे सचेत रहना है और किसी के बहकावे में ना आकर बड़कागांव को विकास की राह पर लाने तथा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अपना अनमोल योगदान आजसू पार्टी के लिए दें,मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो कार्य विगत 15 वर्षों में नहीं हुआ वो मैं 5 वर्षों में करके दिखाऊंगा ।इस दौरान मुख्य रूप आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव व चेपाकलां मुखिया अनिकेत नायक,केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो,द्वारिका प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा,युवा प्रखंड अध्यक्ष नारायण प्रसाद,प्रखंड कोषाध्यक्ष कामेश्वर महतो,महेंद्र महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
