• Fri. Jan 2nd, 2026

प्रखंड मैदान में अनुमंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 525 प्रतिभागियों ने लिया भाग, किया गया पुरस्कृत आरके आर्ट व प्रतिभा कला कुंज की ओर से आयोजित किया गया चित्रकला प्रतियोगिता

ByAdmin Office

Dec 18, 2022

 

अंतर्कथा : बरही/पंचम पाण्डेय

आरके आर्ट एवं प्रतिभा कला कुंज के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मैदान बरही में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरके आर्ट के प्रोपराइटर रवि केशरी के पिता ब्रह्मदेव केशरी, माता मालती देवी, प्रमुख मनोज रजक, जीप सदस्या प्रीति कुमारी, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, ओम क्लिनिक के प्रोपराइटर उमेश कुमार दास, डॉ भैरवशंकर अग्रवाल, विहिप जिला सहमंत्री गुरुदेव गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार रजक, प्रतिभा कुमारी, गोलू सिंह, डॉ कृष्णा प्रसाद केशरी, आरओआईएस के प्राचार्य अनूप सिंह, श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रोहित सिंह मौजूद थे। अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन मो फ़िरोज़ अंसारी एवं रवि केशरी ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडली में मुख्य निर्णायक आर्टिस्ट टिंकू (हज़ारीबाग़), मनीष कुमार महतो (रांची), गोपी कृष्णा (हज़ारीबाग) ने सभी पेंटिंगों का अवलोकन किया।

प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया।

ग्रुप ए में प्रथम स्थान में नेक्सजेन किड्स इंटरनेशनल स्कूल के अहमद रजा, द्वितीय श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के अवनी सिंह, तृतीय स्मार्ट गेम प्ले स्कूल के संगम कुमार, चौथे स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल के अक्स राज सोनी, पांचवें स्थान पर झारखंड नेशनल स्कूल के फातिमा आफरीन, छठे स्थान पर सेंट गार्डन स्कूल के प्रणय कुमार, सातवें स्थान पर श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के श्रेया राज तथा आठवें स्थान पर इंडियन एंथम स्कूल के खुशबू कुमारी रही।

वही ग्रुप बी में श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के रिया रानी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल के आराध्या कुमारी, तृतीय स्थान पर श्री दास इंटरनेशनल स्कूल की सृष्टि कुमारी, चौथे स्थान पर संत गार्डन स्कूल के श्रेयस शर्मा, पांचवें स्थान पर ग्रिजली विद्यालय के अभिनव शर्मा, छठे स्थान पर एनपीएस के कौशल कुमार प्रभात, सातवें स्थान पर एनपीएस बरही के ऋतिक कुमार व आठवें स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल के अंशुमन जैसवाल रहे।

ग्रुप सी में प्रथम स्थान प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल के अंशिका शर्मा, द्वितीय स्थान पर बीएसएस विद्या मंदिर के रिया केसरी, तृतीय स्थान पर डिवाइन पब्लिक स्कूल बरकट्ठा के कुंदन राणा, चौथे स्थान पर एसडीएम एकेडमी के नरगिस परवीन, पांचवें स्थान पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के विपुल कुमार वर्मा, छठे स्थान पर रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल के गीता कुमारी सांतवे स्थान पर श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के नासरीन प्रवीण तथा आठवें स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल के सुमाया नवाज

ग्रुप डी में प्रथम स्थान पर योजना प्लस टू उच्च विद्यालय गोरियाकरमा के आदर्श भास्कर, द्वितीय स्थान पटना यूनिवर्सिटी के प्रियांशु कुमार, रोशन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की छात्रा अंजली कुमारी, तृतीय स्थान समापन इंस्टिट्यूट के रोशनी विश्वकर्मा, चतुर्थ स्थान बरही इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी कुमारी पांचवा स्थान, प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा कैटरीना कैफ छठा स्थान रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निधि गुप्ता सातवां स्थान, आठवां स्थान साक्षी कुमारी व नौवां स्थान फरहान अंसारी ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में रॉयल आर्किड इंटरनेशनल स्कूल, डेफोडिल्स स्कूल चौपारण, श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल बरही, डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद अकेडमी, स्मार्ट चैम्प प्ले स्कूल, बरही पब्लिक स्कूल, सेंट्स गार्डन स्कूल, जनजागरण केंद्र बरही, यूके स्कूल, नेक्सजेन किड्स प्ले स्कूल, जेएमएस राइजिंग पब्लिक स्कूल, लिटिल मून पब्लिक स्कूल, नवोदय पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, एसडीजीएम अकेडमी, भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, उच्च विद्यालय बसरिया, झारखण्ड नेशनल पब्लिक स्कूल समेत बरही अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 525 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

स्पॉन्सर के रूप में उत्सव वाटिका कपिल केशरी, होटल ए के पैलेस प्रदीप रजक, ओम नर्सिंग होम उमेश कुमार दास, राजेंद्र प्रसाद (मुखिया), पुस्तक भंडार शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, लिटिल मून प्ले स्कूल सेराज खान, आकाश पैलेस सागर टेंट हाउस, प्रतिभा कला कुंज, आर के आर्ट एंड क्राफ्ट, रिशु एचडी विडियो, प्रदीप साउंड, जितेंद्र मालाकार शामिल है।

कार्यक्रम में संजय साहू, रवि केशरी, प्रतिभा कुमारी, सेराज खान, उज्ज्वल सिंह, डॉ सुनील कुमार दत्ता, सुधीर चंद्रा, नरसिंघ प्रसाद, ललन कुमार, बन्ने खान, प्रमोद सिंह, हरिशंकर प्रसाद, सुधाकर यादव, सोनू सिंह, शुभाशिश पाइन, कुंदन शर्मा, राहुल केशरी, रोहित केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *