• Sat. Sep 27th, 2025

हनुमान चालिसा का सामूहिक पाठ के बाद कांग्रेसियों ने फोड़े पटाके एवं बांटी मिठाईयां

ByAdmin Office

May 13, 2023

 

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में कांग्रेसियों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के लिए कर्नाटक की जनता एवं पार्टी के सभी स्तर के नेता और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कर्नाटक की जीत को 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के ट्रेलर बताते हुए कांग्रेस के नेतृत्व में बनने वाली सरकार का पिक्चर नेपथ्य में झलकने की बात कही । उन्होंने भाजपा एवं प्रधानमंत्री मोदी को वास्तविकता का सही आकलन कर मतदान करने वाले कर्नाटक की जनता की प्रशंसा की एवं भाजपा की केन्द्र सरकार के तानाशाही पूर्ण गलत नीतियों के कारण कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के जरिए अडानी, अम्बानी को लाभ पहुंचाने अग्नवीर योजना लाकर, पुलवामा कांड की जांच नही करवाने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर नौवजवानों को गुमराह करने, मध्यवर्ग के व्यापारियों को जीएसटी लगाकर बर्बाद करने, धर्म सम्प्रदाय के आधार पर नफरत फैला कर देश को तोड़ने जैसा घृणित प्रयास करने तीन काले कृषि कानून जबरन थोपने के प्रयास में कई सौ किसानों की बली चढ़ाने की बात करते हुए प्रधानमंत्री से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग की ।
कर्नाटक चुनाव मे भाजपा के द्वारा हनुमान जी के नाम का दुरूपयोग किया गया इसी कारण हनुमान जी का आशिर्वाद कांग्रेस को मिला । इस अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा हनुमान मंदिर जाकर प्रसाद एवं लंगोट भी हनुमान जी को समर्पित किया गया तथा देश की प्रगति की प्रार्थना किया गया ।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, शशिकांत ओझा, संजय गुप्ता अजीम खान, सुनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, साजीद हुसैन, राजेन्द्र सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, रजी अहमद महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, प्रकाश यादव, बेबी देवी, बिनोद सिंह, दिलीप कुमार रवि, गोविंद राम, राजू चौरसिया, लखराज सिंह, सुनिल सिंह राठौर, मिथिलेश दुबे, ओमप्रकाश झा, जावेद मल्लिक, चन्द्र शेखर मिश्रा, डाॅ. मिथिलेश कुमार, विजय कुमार सिंह, कृष्णा किशोर प्रसाद, कैलाश पति देव, बाबर अंसारी, डाॅ. दीपक बंधू, कजरू साव, अजय गुप्ता, गुड्डू सिंह, मकसूद आलम, राजीव मेहता, मो. सलाउद्दीन, राशिद खान, सदरूल होदा, गुड्डू बाबा, अर्जुन सिंह, रोहन ठाकुर, मो. रब्बानी, तसलीम अंसारी, डाॅ. प्रणय सिन्हा, महेश प्रसाद साव, विश्वास पासवान, दिनेश कुमार, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, अमृतेष रंजन, राजेश गुप्ता, सैयद अशरफ अली, मो.मुस्ताक, देवधारी प्रसाद मेहता, राजू यादव, कौशल सिंह, सलीम रजा, बबलू कुशवाहा, भैया असीम कुमार, गालिब अहमद, उपेन्द्र कुशवाहा, सीडी सिंह, मनीषा टोप्पो, असगरी अंजूम, मुक्ति लता, मुकेश वर्मा, बिन्दू कच्छप, रूप कुमारी टोप्पनो, प्रदीप कुमार सिंह, गुलाम सरवर के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *