

रांची. सिख पंथ के पांचवें गुरु गुरु अर्जन देव जी शहीदी दिवस पर मंगलवार को गुरुनानक स्कूल परिसर में विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक सजेगा. हुजूरी कीर्तनी जत्था भाई हरप्रीत सिंह शबद गायन करेंगे.
दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट बरतेगा. सोमवार को सिख सेवक जत्था व अन्य के सहयोग से लंगर के लिए सब्जी काटने की सेवा हुई.

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com