

सिंदरी।आज दिनाक 06.02.2024 को आयोजित अपराध गोष्ठी में निम्न पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमे पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सिंदरी भूपेंद्र राउत ने सभी प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश
1. पु०नि०सुभाष सिंह, अंचल निरीक्षक, जोरापोखर अंचल

2. पु०नि० बिनोद उराव, पु०नि० सह थाना प्रभारी, जोरापोखर

3. पु०अ०नि० कमलनाथ मुण्डा, डारिया थाना
4. पु०अ०नि० शंकर विश्वकर्मा, थाना प्रभारी, तिसरा
5. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, प्रभारी घनुवाडीह ओ०पी०
6. पु०अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी, बोर्रागढ़ ओ०पी०
7. पु०अ०नि० कंचन कुमारी, प्रभारी भौरा ओ०पी०
8. पु०अ०नि० प्रदीप राणा, थाना प्रभारी, सुदामडीह थाना
9. पु०अ०नि० वशिष्ट नारायण सिंह, थाना प्रभारी, पाथरडीह
10. ५०अ०नि० आशीष कुमार यादव, प्रभारी, अलखडीहा ओ०पी०
11. पु०अ०नि० प्रदीप कच्छप, गौशाला ओ०पी० 12. पु०अ०नि० आदर्श कुमार, सिन्दरी थाना (प्रभार में)
13. पु०अ०नि० सुबेदार यादव, थाना प्रभारी, बलियापुर
14 स०अ०नि० राजनाथ भगत, लोदना ओ०पी०
सभी थाना/ओ०पी० प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने थाना / ओ०पी० क्षेत्र की जनता / फरियादी जो थाना पर आते हैं, उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित कार्रवाई करें। जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर सबंध बनाने का प्रयास करें तथा उसके निपटारा का हरसंभव प्रयास करें। आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर अपने-अपने थाना/ओ०पी० में शांति समिति की बैठक करें ताकि क्षेत्र में शाति-व्यवस्था बनी रहे, साथ ही यह ज्ञात करें कि आपके क्षेत्र में कितने जगह पर पूजा आयोजित की जा रही है। जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित होती हो तथा जिस मार्ग से प्रतिमा का विसर्जन होता है. उस मार्ग एवं पूजा स्थल का सत्यापन करें। डी० जे० मालिक के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें कि पूजा के अवसर पर अश्लील अथवा भड़काउ गाना नहीं बजायेंगे। लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लायें। फिरार अभियुक्तों के विरूद्ध सघन छापामारी करें। लबित वारंट/कुर्की का अभियान चलाकर निष्पादन करें। परिवाद पत्र / चरित्र सत्यापन/पासपोर्ट आदि का जल्द से जल्द निपटारा करें। थाना क्षेत्र अवैध कोयला/बालू/ शराब / जूआ कारोबारियों-अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई कर अवैध धंधे पर पूर्णतः लगाम लगायें। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है। उक्त परीक्षा हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर पूर्णरूपेण निगरानी रखें तथा परीक्षा केन्द्रों के आस-पास सघन गश्ती कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी को अपने थाना/ओ०पी० क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सघन गश्ती, एण्टी क्राईम चेकिंग आदि करना सुनिश्चित करेंगे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com