• Tue. Jan 13th, 2026

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की बढ़ोतरी

ByAdmin Office

Mar 12, 2024

 

आसनसोल, 12 मार्च, 2024:
टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्थायी रूप से पर निम्नलिखित राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच को बढ़ाने का निर्णय लिया है :
12301/12302 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (गया मार्ग से होकर चलने वाली) के साथ एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच जोड़ा जाएगा जो 12.03.2024 को/से हावड़ा से खुलेगी और 13.03.2024 को/से नई दिल्ली से खुलेगी।
12305/12306 हावड़ा – नई दिल्ली – हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (पटना मार्ग से होकर चलने वाली) के साथ एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच जोड़ा जाएगा जो 17.03.2024 को/से हावड़ा से खुलेगी और 15.03.2024 को/से नई दिल्ली से खुलेगी।
12313/12314 सियालदह – नई दिल्ली – सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच जोड़ा जाएगा जो 12.03.2024 को/से सियालदह से खुलेगी और 13.03.2024 को/से नई दिल्ली से खुलेगी।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *