• Thu. Jan 1st, 2026

मुनीडीह ओपी पुलिस की छपमारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कम्प

ByAdmin Office

Apr 2, 2024

 

 

पुटकी :- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मूनिडीह ओo पीo प्रभारी संतोष कुमार महतो के द्वारा लगातार अवैध मदिरा पान को लेकर छापेमारी की जा रही है ।

 

वही सोमवार को मूनिडीह ओo पीo प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरेदहा के जोरिया ( नदी) किनारे झाड़ियों मे अवैध रूप से संचालित महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है , प्रभारी अपने ओपी दल- बल के साथ निर्माण स्थल पहुँच छापेमारी की , स्थल पर पुलिस के पहुँचते ही अवैध धंधेबाज भाग निकले , पुलिस ने करीब अवैध 25 लीटर देसी महुआ शराब को जप्त किया है एवं अवैध 20 किलो जावा महुआ को विनस्ट किया गया ।

मूनिडीह ओo पीo पुलिस के द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वाले दर्शन रजक ग्राम सरेदहा, गरभुडीह के रहने वाले के विरोध मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई कर रही है ।

 

छापेमारी टीम में मुनीडिह ओपी के प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मोजूद थे ।

 

वहीं पुलिस द्वारा की गई छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *