• Tue. Jan 13th, 2026

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुवल माध्यम से नई आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई,आसनसोल मंडल में 1 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 2 महत्वपूर्ण परियोजनाएं, 1 गुड्स शेड और 16 ‘ओएसओपी’ स्टॉल राष्ट्र को समर्पित किए  

ByAdmin Office

Mar 12, 2024

 

 

 

 

आसनसोल, 12 मार्च, 2024 :

 

 

 

 

‘विकसित रेल, विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण के साथ माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार 12 मार्च, 2024 को आसनसोल मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 03503 आसनसोल – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया और मोहनपुर गुड्स शेड, थापरनगर गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल और ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ पर आधारित 16 स्टॉल राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशनों या स्थानों पर उद्घाटन समारोह आयोजित किए गए।

 

 

 

माननीय प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 03503 (उद्घाटन स्पेशल) आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। 13513/13514 (नियमित सेवा) आसनसोल-हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के उदद्श्य से रेल मंत्रालय की ओर से एक उपहार है क्योंकि इससे पहले आसनसोल से गिरिडीह तक कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी। यह नई ट्रेन विस्टाडोम कोच के साथ गिरिडीह रूट से चलेगी ताकि यात्री ऐसे कोच में यात्रा करते समय प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकें।

 

 

माननीय प्रधानमंत्री ने इस मेगा इवेंट के दौरान आसनसोल मंडल में थापरनगर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल को समर्पित किया। यह टर्मिनल परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने और पूरे क्षेत्र में माल की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस टर्मिनल के कई फायदे हैं, जिनमें कार्गो हैंडलिंग में बढ़ी हुई दक्षता, पारगमन समय में कमी और औद्योगिक केंद्रों और बाजारों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी शामिल है।

 

 

 

इसके अलावा, माननीय प्रधानमंत्री ने मोहनपुर गुड्स शेड को भी समर्पित किया जो बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और संचालन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से अटूट प्रयास का उदाहरण है। यह अत्याधुनिक सुविधा माल के कुशल संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगी, जो रेलवे नेटवर्क की समग्र दक्षता में योगदान देगी।

 

माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी/राष्ट्र को समर्पित किया। माननीय प्रधानमंत्री ने 24 एलएचबी प्रकार के कोच का अनुरक्षण और सिक लाइन के लिए देवघर कोचिंग अनुरक्षण पिट के संवर्द्धन हेतु आधारशिला रखी। उन्होंने देवघर में स्टेबलिंग लाइन के साथ वॉशिंग पिट का भी लोकार्पण किया। देवघर में, इस कोचिंग की बुनियादी ढांचे के विकास से देवघर क्षेत्र से चलने वाली या इस क्षेत्र से गुजरने वाली अधिकाधिक ट्रेनों के परिचालन में मदद मिलेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को बैद्यनाथ धाम से आने-जाने में आसानी होगी। इन पहलों से न केवल अनुरक्षण क्षमताओं में सुधार होगा बल्कि संरक्षा मानकों को भी बढ़ावा मिलेगा, जो यात्रियों की भलाई को प्राथमिकता देने के लिए रेलवे द्वारा ली गई प्रतिज्ञा की पुष्टि करता है।

 

 

 

 

प्रधानमंत्री ने कुमारडुबी, देवघर, जसीडीह, मधुपुर, बासुकीनाथ, दुमका, जामताड़ा, चित्तरंजन, रानीगंज, दुबराजपुर, सिउड़ी, दुर्गापुर, अंडाल, पान्डवेश्वर और आसनसोल स्टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) पर आधारित 16 स्टॉलों को भी समर्पित किया। ये ओएसओपी स्टॉल असामान्य वर्गों के कारीगरों को अतिरिक्त आय के अवसर प्रदान करेंगे।ये ओएसओपी स्टॉल स्थानीय कारीगरों के लिए रेलवे स्टेशनों पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक मंच के रूप में काम करेंगे, जिससे उन्हें बड़े शहरों में जाकर काम करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। रेलवे ओएसओपी स्टॉल स्थापित करके स्थानीय उत्पादों और क्षेत्र की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देने की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रियों को विश्वसनीय/सही स्थानीय वस्तुओं का अनुभव करने और खरीदने का मौका मिलेगा।

 

इस अवसर पर देवघर, दुमका, आसनसोल, दुबराजपुर, दुर्गापुर, मोहनपुर स्टेशनों और मैथन पावर लिमिटेड साइडिंग में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। देवघर स्टेशन पर माननीय विधायक श्री नारायण दास, दुमका स्टेशन पर माननीय सांसद श्री सुनील सोरेन, आसनसोल स्टेशन पर माननीय विधायक श्रीमती अग्निमित्रा पॉल, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. देबाशीष बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल श्री चेतना नंद सिंह, दुबराजपुर स्टेशन पर माननीय विधायक श्री अनुप कुमार साहा, दुर्गापुर स्टेशन पर माननीय विधायक श्री लक्ष्मण चंद्र घोराई, मोहनपुर स्टेशन पर श्रीमती गीता मंडल, जिला परिषद सदस्य एवं उप प्रमुख श्री पप्पू यादव तथा मैथन पावर लिमिटेड साइडिंग पर चेंबर कॉमर्स, निरसा के अध्यक्ष श्री मुरुली किशोर शॉ एवं सचिव श्री सुकुमार अग्रवाल उपस्थित थे। अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और रेलवे प्राधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों द्वारा लोक नृत्य एवं लोक गीत से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

 

 

 

 

 

 


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *