
*निरसा – पेयजलापूर्ति की मांग करते हुए ग्रामीणों ने किया एमपीएल का गेट जाम और प्रदर्शन।*
*एमपीएल के अधिकारियों ने अतिशीघ्र जलापूर्ति का आश्वासन दिया।*

*रिपोर्ट, आजाद अंसारी*

पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर शनिवार 16 जुलाई को पूर्व विधायक अरुप चटर्जी एवं उपचुरिया पंचायत के मुखिया कन्हाई दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एमपीएल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि उनकी जमीन पर एमपीएल का निर्माण हुआ, परंतु लोग मुलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. एमपीएल के आसपास मदनडीह, पालुकडीह, गांगपुर, पलहारपुर, संबंधपुर, उपचुरियौ, पोद्दारडीह, घाघरा, जोंडरा, पांड्रा, बरडांग, बस्ताबाड़ी आदि में पेयजल का घोर अभाव है. पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है.
ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए एमपीएल के अजय सिंह, पीके वर्णवाल आदि अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि जल्द ही गांवों में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. डीसी से मिलकर डीपीआर तैयार कर काम शुरू कर दिया जाएगा. पाइप लाइन का काम पीएचईडी करेगा.
आसपास के गांवों को समुचित लाभ देना ही होगा : अरुप
पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि एमपीएल अधिकारियों ने एक माह का समय लिया है. अधिकारियों ने कहा है कि एमपीएल से 6 किलोमीटर तक के गांवों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि निरसा की धरती पर एमपीएल का निर्माण तो हुआ है, परंतु अभी तक आसपास के गांव के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में समुचित व्यवस्था एणपीएल को करनी होगी. मौके पर मुखिया कन्हाई दास, जिला परिषद दीपाली रोहिदास, प्रमुख, मनोज सिंह, मुखिया सपन गोराईं सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
