

*नयी दिल्ली :* आज आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे आखिरी में है. इस रेलवे स्टेशन पर पैदल से चलकर लोग देखने के लिए आते है. आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी
क्या आप जानते हैं कि अपने इस देश में कई ऐसे इलाके हैं, जहां से आप पैदल ही विदेश जा सकते हैं. ये सीमावर्ती इलाके हैं, जहां से आराम से आप अपने कदम बढ़ाते हुए बड़े आराम से विदेशी पहुंच जाएंगे.
नॉलेज न्यूज़ के इस सेगमेंट में अभी तक आपने भारत के आखिरी गांवों के बारे में सुना होगा. इस कड़ी में उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम से सटा माना गांव और नॉर्थ ईस्ट के एक गांव को देश का आखिरी गांव माना जाता है.
लेकिन आज बात देश के आखिरी रेलवे स्टेशनों की जिनमें से एक बिहार के अररिया जिले में है, तो दूसरा पश्चिम बंगाल में पड़ता है.
अररिया के जोगबनी स्टेशन को देश का आखिरी रेलवे स्टेशन इसलिए माना जाता है क्योंकि यहां ट्रेन से उतर कर आप पैदल ही नेपाल में दाखिल हो सकते हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल का सिंहाबाद स्टेशन भी देश का आखिरी स्टेशन है. इसी तरह दक्षिण भारत में जहां से देश की समुद्री सीमा शुरू होती है, वहां के एक स्टेशन को भी देश का आखिरी स्टेशन कहा जाता है.
*भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन*
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर इलाके में बना सिंहाबाद स्टेशन भारत का आखिरी सीमांत स्टेशन है, यह बांग्लादेश की सीमा के नजदीक है.
अंग्रेजों के शासन के दौरान बना ये स्टेशन लंबे समय तक वीरान रहा. आज भी इसकी तस्वीर बहुत ज्यादा नहीं बदली है. आजादी के बाद जब देश का बंटवारा हुआ तो उसके बाद से इस स्टेशन पर काम बंद हो गया और यह स्टेशन लंबे समय तक सूनसान और वीरान पड़ा रहा.
साल 1978 में जब इस रूट पर मालगाड़ियां शुरू हुईं, तब जाकर कहीं यहां रेल इंजन की सीटियों की आवाज गूंजी. ये गाड़ियां पहले भारत से बांग्लादेश आया-जाया करती थीं.
वहीं करीब 11 साल पहले यानी नवंबर 2011 में एक पुराने समझौते में संशोधन करने के बाद भारत के एक और पड़ोसी देश नेपाल को भी इस रूट में जोड़ लिया गया.
*1978 में गूंजी रेल की सीटी*
सिंहाबाद, रेलवे स्टेशन बांग्लादेश के इतना नजदीक है कि लोग कुछ किमी दूर बांग्लादेश पैदल घूमने जा सकते हैं. इस रेलवे स्टेशन का अधिकतम इस्तेमाल मालगाड़ियों के संचालन के लिए होता है.
यहां से अब मैत्री एक्सप्रेस नाम से दो यात्री ट्रेनें भी गुजरती हैं. इस स्टेशन पर सिग्रल, संचार और स्टेशन से जुड़े उपकरणों में भी बहुत ज्यादा तकनीकि बदलाव नहीं हुआ है.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com