
अंतर्कथा संवाददाता उमेश चौबे बलियापुर
बलियापुरः जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के अंतर्गत दूधिया पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयन किए जाने पर पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए इस पंचायत का चयन होने से यहां विकास कार्यों में गति आएगी। आदर्श पंचायत के रूप में इस पंचायत के चयन होने के उपरांत पंचायत के विभिन्न गांव में ग्राम सभा का आयोजन कर जन उपयोगी योजनाओं का चयन किया जाना है। इसके लिए 1 फरवरी से 3 फरवरी तक इस पंचायत के दूधिया, सालपातरा, बेड़ानियामतपुर में बैठक आयोजित कर योजनाओं का चयन किया जाना है। इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है। ग्राम सभाओं की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया करेंगे। इस सिलसिले में सोमवार को प्रखंड सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयन होने पर आवश्यक चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ अमित कुमार, जिप सदस्य संजय कुमार महतो, मुखिया उत्तम चौबे, बीपीआरओ जलेश्वर दास, रवि चौरसिया आदि मौजूद थे।
अथक प्रयास के बाद दुधिया पंचायत बना आदर्श ग्राम– बलियापुर प्रखंड के दुधिया पंचायत तकरीबन 5000 से अधिक आबादी है। यहां की पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत समस्याएं है। इसको लेकर बलियापुर के सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर, मंडल अध्यक्ष आशीष मुखर्जी, दूधिया पंचायत के मुखिया उत्तम चौबे ने कई बार सांसद पीएन सिंह से मिलकर आदर्श ग्राम बनाने की बातें कही गई थी। इन तीनों के अथक प्रयास से दुधिया को आदर्श ग्राम बनाया गया। मुखिया उत्तम चौबे का कहना है कि अब पंचायत में बेहतर विकास कार्य किया जाएगा। दूधिया को आदर्श ग्राम बनाए जाने पर पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, भाजपा के लोकेश चौबे, प्रदीप उपाध्याय समेत ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
