
*मुंबई :* गाने रचने के लिए गीतकार को बस एक छोटी सी इंस्पिरेशन चाहिए होती है. इसके बाद गाने में रंग भरना आसान हो जाता है. एक दफा एक गीतकार को ट्रक के पीछे लिखी दिल की बात से इंस्पिरेशन मिली, जिसके बाद उसने ऐसा गाना बनाया कि पूरी दुनिया में उसकी धूम मच गई. इस गाने को इतना पसंद किया गया कि आज भी इसके व्यूज में इजाफा हो रहा है.
यहां जिस गीत की बात हो रही है उसके शब्दों और संगीत का जादू दर्शकों पर खूब चला था. गाने में कई संस्कृतियों का मेल देखने को मिला था. यही वजह थी कि गाना सरहदें लांघकर हिट हुआ था. यहां तक गाने का रीमेक वर्जन बीते दिनों एक फिल्म में भी शामिल किया गया था.
यहां जिस गीत की बात हो रही है उसके शब्दों और संगीत का जादू दर्शकों पर खूब चला था. गाने में कई संस्कृतियों का मेल देखने को मिला था. यही वजह थी कि गाना सरहदें लांघकर हिट हुआ था. यहां तक गाने का रीमेक वर्जन बीते दिनों एक फिल्म में भी शामिल किया गया था.
जिस हिट गाने की हम बात कर रहे हैं, वह है ‘पसूरी’ जो 7 फरवरी 2022 को रिलीज हुआ था. गाने को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने गाया था. रिलीज होते ही यह गाना लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब हो गया था और देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल होने लगा था.
जिस हिट गाने की हम बात कर रहे हैं, वह है ‘पसूरी’ (Pasoori), जो 7 फरवरी 2022 को रिलीज हुआ था. गाने को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने गाया था. रिलीज होते ही यह गाना लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब हो गया था और देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल होने लगा था.
‘पसूरी’ सोशल दुनिया में तेजी से छा गया था और इंस्टाग्राम रील्स और अन्य वीडियोज में इस गाने को खूब यूज किया गया. इसके हिट होने का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे अब तक 699 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
‘पसूरी’ सोशल दुनिया में तेजी से छा गया था और इंस्टाग्राम रील्स और अन्य वीडियोज में इस गाने को खूब यूज किया गया. इसके हिट होने का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे अब तक 699 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने पर डिटेल में बात करने से पहले आइए, इस शब्द का अर्थ बता देते हैं. ‘पसूरी’ मूलत: पंजाबी शब्द है. इसे यदि हिंदी और उर्दू में समझने की कोशिश करें तो इसके मुख्यत: दो अर्थ निकाले जाते हैं. एक ‘कशमकश/मुश्किल’ और दूसरा ‘जल्दबाजी/आतुर’.
‘पसूरी’ कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सीजन 14 का छठवां गाना था. यू-ट्यूब पर यह 7 फरवरी को जारी हुआ. ‘पसूरी’ पाकिस्तान का और कोक स्टूडियो (Coke Studio Pakistan) का पहला ऐसा गाना था, जिसने स्पॉटीफाय के ‘वायरल 50 ग्लोबल’ चार्ट में जगह बनाई थी।
इस गाने की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती गई और अगस्त 2022 में इसने इतिहास रच दिया. 14 साल के इतिहास में कोक स्टूडियो का यह ऐसा गाना था, जिसने 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे. अक्टूबर आने तक इस गाने ने 400 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया था.
‘पसूरी’ कोक स्टूडियो का अब तक सबसे ज्यादा देखा गया गाना भी बन चुका है. यह गाना अलग-अलग संस्कृतियों का मिक्स वर्जन है और इसका कर्णप्रिय संगीत लोगों के दिल को छू लेने में कामयाब है. गाने में पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट शीमा किरमानी भी नजर आई थीं. फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर इस गाने का रीमेक वर्जन फिल्माया गया।
‘पसूरी’ के लिरिक्स अली सेठी ने फजल अब्बास के साथ मिलकर लिखे थे. इसे लेकर एक इंटरव्यू में अली ने बताया था, ‘मैं एक बार फैजाबाद से लाहौर की तरफ जा रहा था. तब एक ट्रक के पीछे पंजाबी में लिखा था, ‘आग लावां तेरी मजबूरी नूं’. इन शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया और यह बस यहीं से ‘पसूरी’ गाने की शुरुआत हुई.’
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
