
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के विष्णुगढ़ इकाई के तत्वाधान में एक दिवसीय वनभोज सह शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन पर्यटक स्थल कोनार डैम में किया गया ! इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजप्ता के हजारीबाग जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित एनएमओपीएस के जिला संयोजक रंजीत वर्मा , प्रकाश अग्रवाल , कटकमदाग की अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही
कार्यक्रम का संचालन प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक अफजल अंसारी ने किया एवं कार्यक्रम के अंत ट्रक अपनी वाक कला से शमां को बांधे रखा! कार्यक्रम के दौरान शिक्षक शिवदानी प्रसाद ने अपने चुटकुलों लोगों को खूब गुदगुदाया! शिक्षक अब्दुल मालेक ने कबीर वाणी गाकर पूरे महफिल को कबीरमय करने का सार्थक प्रयास किया वरीय शिक्षक प्रदीप स्वर्णकार ने दो गीत “दोनो ने किया था प्यार मगर तू भूल गई,,,तथा नफरत की दुनिया को छोड़कर प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे ,,, गाकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया! हाल ही विवाह बंधन में बंधे शिक्षक पुरुषोत्तम तथा उनकी धर्मपत्नी को सम्मानित किया गया तथा सभी वरीय शिक्षकों ने नव दंपति को दांपत्य जीवन जीने की “विद्या” सिखाई! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मुरली मनोहर दास ने कहा विष्णुगढ़ के तमाम अजप्ता के जुझारू साथी रितेश पाण्डेय, सुनील कुमार नापित, रिंकू जी , पंकज मंडल, बिनोद बिहारी, बिनोद रजक, अर्जुन मोदक , भुनेश्वर ठाकुर विकास कुमार अन्य सभी इस बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद के पात्र हैं!मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष प्रवीण जी ने कहा कि संगठन में एकजुटता होगी तो अजप्ता बड़ी बड़ी लड़ाई जीत सकती है! एनएमओपीएस के जिला संजोजक वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की ताकत की वजह से हाल ही में हमलोगों ने पुरानी पेंशन योजना को प्राप्त किया है आगे भी अपनी मांगों के लिए लड़ाई जारी रहेगी! जिला से आई पूरी टीम ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए विष्णु गढ़ के सभी जुझारू , कर्मठ , ऊर्जावान साथियों का साधुवाद किया तथा अन्य प्रखंड के लिए प्रेरणार्थक करार दिया! वनभोज के दौरान सभी शिक्षकों ने कोनार डैम में नौका विहार का आनंद लिया तथा सभी ने अपनी पसंद के भोजन का आनंद लिया कार्यक्रम आयोजन का मुख्य लक्ष्य था कि विभागीय कार्य के बोझ तले जीवन चलने के बीच तनाव मुक्ति के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए! अपने अधिकार को पाने के लिए संगठन का मजबूत एवम सक्रिय होना जरूरी है! कार्यक्रम के अंत में
प्रखंड सचिव ज्ञानबुद्ध जी ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति की घोषणा की
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
