
झरिया: झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के अध्यक्ष सह धनबाद निर्माण के संयोजक राजीव शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल झरिया के अंचल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा मिलकर झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष 2016 से यहां के निवासियों की मालगुजारी जमा नहीं कर पा रहे हैं झरिया के अंचल अधिकारी श्री कुशवाहा ने बताया कि जिनकी रसीद काटने में परेशानी हो रही हो उनसे निम्न डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई एवं इसके लिए इस माह के अंत या मई महीने में एक कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए सभी से निम्न कागजात की जरूरत बताया।
1) रजिस्टर्ड Deed की कॉपी
2) लगान/मालगुजारी जमाबंदी की अंतिम रसीद
3) खतियान की कॉपी अथवा 01/01/1946 के पूर्व की deed का विवरण अथवा राजघराने द्वारा सौंपा 01/01/56 का M form अथवा राजघराने द्वारा काटी गई खजाने की रशीद।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीन के कागजात इकट्ठे कर कर ही ऑनलाइन जमा करें, कागजात में अथवा रिकॉर्ड धनबाद स्थित रिकॉर्ड रूम से भी ले सकते हैं।

झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के अध्यक्ष सह धनबाद निर्माण के संयोजक राजीव शर्मा ने झरिया क्षेत्र में अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले LTH एवं Non LTH को हो रही परेशानी के संबंध में अवगत कराते हुए क्षेत्र भयावह स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बीसीसीएल लगातार गलत तरीके उत्खनन कर रहा है और इससे यहां के आमजन का जीवन खतरे है। जिन क्षेत्रों में भयावह आग एवं भूधसान का हवाला दिया जा रहा है, उनसे कहीं अधिक बुरे हालात उन क्षेत्रों में हैं, जो अग्नि प्रभावित तो हैं लेकिन अभी नए प्रोजेक्ट नहीं आ रहे हैं, इसलिए उनके खतरे को नजरंदाज किया जा रहा है। राजीव शर्मा ने बताया कि सबसे पहले अधिक खतरे वाले क्षेत्रों से आसपास के बीसीसीएल के बंद पड़े क्वार्टरों में शिफ्ट किया। प्रतिनिधिमंडल में गोपाल अग्रवाल, उपेन्द्र गुप्ता, अमित कुमार उर्फ दीपू, शिव बालक पासवान , पवन खरकिया, शिव चरण शर्मा, अशोक मलाकार, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण भोजगडिया, गणेश गुप्ता, अविनाश शर्मा, रवि केशरी , दोबारी बस्ती से रितेश रजवार, आजाद रजवार, संतोष रजवार, कुलदीप रजवार, अवध किशोर रजवार सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित हुए।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
