
संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
पंचेत
कलियासोल प्रखंड अंतर्गत जामदही पंचायत भवन में दिन शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आरंभ के पहले 2 मिनट मौन रखकर जगरनाथ महतो के चरणों में पुष्प समर्पित कर उन्हें याद किया गया | कार्यक्रम के दौरान मोमिता मुखर्जी ने बताइए केंद्र सरकार के सारथी योजना के तहत बच्चों को स्किल्ड किया जा रहा है|

हमारी संस्थान “राजस्थान स्पिनिंग एवं वेफिंग लिमिटेड के इश्चुक लड़के एवं लड़कियो को योग्यता अनुसार ट्रेनिंग देकर रोजगार सुनिश्चित करता है |
उन्होंने यह भी बताया ट्रेनिंग से लेकर रोजगार तक की सफर हमारे संस्थान द्वारा निशुल्क दिया जाता है|
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
