
*सदर विधायक सहित हजारों लोग इस सुखद पल का बनें गवाह, मां का दर्शन कर टेका माथा*
*छड़वा काली मंदिर है एक जागृत परिसर, मां का पट खुलते ही लोगों की वर्षों की अभिलाषा हुई पूरी सदर विधायक*

*काली मंदिर परिसर को धाम के रूप में विकसित करने और अधिक सनातन प्रेमियों को जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयास है जरूरी -मनीष जायसवाल*
——–
कटकमसांडी के छड़वा डैम स्थित नवनिर्मित काली मंदिर में श्री श्री 1008 शतचंडी माता की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के सातवें दिन शनिवार को मां काली की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा और भव्य आभूषण श्रृंगार किया गया। इस सुखद पल के गवाह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित हजारों लोग बनें। सुबह ही विधायक मनीष जायसवाल मंदिर परिसर पहुंचे और मां काली की प्रतिमा का दर्शन कर माथा टेका। मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा और आभूषण श्रृंगार होने के बाद ही छड़वा डैम स्थित जागृत काली मंदिर आमजनों और भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र के लोगों के वर्षों की अभिलाषा इसी के साथ पूरी हो गई। मां का पट दर्शन के लिए खुलते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छड़वा डैम स्थित क्षेत्र के करीब 20 गांवों के करीब हजारों लोग और हजारीबाग एवं चतरा जिले के लाखों लोग यहां यज्ञ मंडप की परिक्रमा बड़े ही भक्तिभाव से लीन होकर कर रहें हैं। पारंपरिक गीत गायन, ढाक वादन और भक्ति गीतों के बजने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और जय मां काली की जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा है। मंदिर परिसर को बेहद ही रमणीय और मनभावन तरीके से साज- सज्जा और भगवा ध्वज से पाट दिया गया है। मंदिर के बाहर दर्जनों पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं जहां से लोगों के लिए नवीन रोजगार का भी सृजन हुआ है ।

मौके पर यहां पहुंचे विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिर परिसर में उमड़े श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। श्रद्धालुओं और आमजनों ने भी विधायक मनीष जायसवाल का अभिवादन स्वीकार किया।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण छड़वा डैम परिसर में अवस्थित भव्य काली मंदिर एक बेहद जागृत मंदिर है और अब इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लोगों की वर्षों की मनभावना और अभिलाषा पूरी हुई। विभिन्न धामों के तर्ज़ पर अब जल्द ही छड़वा डैम काली मंदिर परिसर भी एक प्रख्यात धाम के रूप में स्थापित होगा। इस परिसर को विधायक निधि की राशि 15 लाख़ रुपए का सामुदायिक भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां श्रद्धालुओं को सामाजिक कार्य करने में सहूलियत होगी और भविष्य में इस परिसर को विकसित करने के लिए विशेष योजना पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की इस पुनीत कार्य में सभी सनातन प्रेमियों को जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयास भी बेहद जरूरी है ।
मौके पर विषेशरूप से शहर के आभूषण व्यवसाई सह मां काली भक्त विजय कुमार वर्मा, मुख्य पुजारी जयनारायण प्रसाद कुशवाहा, कटकमसांडी
प्रमुख संगीता देवी, कंचनपुर मुखिया पिंकी राणा, कंडसार पंचायत के मुखिया वीणा देवी, गदोखर मुखिया नारायण साव, पूर्व मुखिया पन्नू माहतो, अशोक राणा, मां काली मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन महतो,कार्यकारिणी समिति काली मंदिर के अध्यक्ष अरुण कुमार, पूजा समिति काली मंदिर के अध्यक्ष परमेश्वर मेहता, गदोखर पंचायत मुखिया नारायण साव, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामकुमार मेहता, भाजपा मंडप अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता, रीतलाल यादव, अर्जुन कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, अंतु साव, राकेश कुमार सिंह, सचिन मेहता, अशोक राणा प्रकाश कुशवाहा, छोटेलाल, विजय कुमार बबलू कुमार, सुमन राय, मुकेश कुमार,
बबलू कुशवाहा, कृष्णा यादव, बिहारी साव, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
