
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद आज यानी 12 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से गुजरात की सत्ता पर काबिज हो रही है. प्रदेश में लगातार 7वीं बार बीजेपी सरकार बना रही है. चुनावी नतीजे से गुजरात में 15वीं विधानसभा का स्वरूप भी तय हो गया है. बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज किया है. वहीं कांग्रेस के पास 17 सीटें आई हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के 5 और निर्दलीय के पास 4 विधानसभा सीट.
*गुजरात में 15वें विधानसभा* का आंकड़ा देखें तो प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों की संख्या 182 है, जिसमें पुरुष विधायकों की संख्या है 167 और महिला विधायकों की संख्या 15 है. जिन विधायकों का आपराधिक इतिहास रहा है उनकी संख्या 40 है. वहीं, जिन्होंने जघन्य अपराध किए हैं उनकी संख्या 29 है. महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम 4 और हत्या के प्रयास के दोषियों की संख्या 3 है.
वहीं, जो विधायक जीतकर विधानसभा पहुंच रहे हैं उनमें करोड़पति विधायकों की संख्या 151 है. जिनकी संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा है उनकी संख्या 5 है. जबकि, 20 लाख से कम संपत्ति वाले विधायकों की संख्या 2 है. जो विधायक फिर से चुने गए है उनकी संख्या 74 है.
*वहीं, 30 साल से कम आयु वाले विधायकों की संख्या 2 है. दो विधायक ऐसे हैं जिनकी आयु 75 वर्ष से भी अधिक है.*

*गुजरात विधानसभा में साक्षर विधायकों की संख्या 7 है. जबकि, 12वीं तक की पढ़ाई किये हुए विधायकों की संख्या 86 है. 83 विधायक डिग्री धारक है. जबकि, 6 विधायक ऐसे हैं जो डॉक्टर की उपाधि धारण किए हुए हैं. गुजरात विधानसभा के नतीजे आ जाने के बाद अब कल शपथ ग्रहण समारोह है.*

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ: गौरतलब है कि बीजेपी के नेता भूपेंद्र पटेल आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी की ओर से आज यानी रविवार को इसकी जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई और नेता शामिल होंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
