
रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
केंदुआ (धनबाद) कोल इंडिया एस सी एस टी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्ट) बीसीसीएल पीवी क्षेत्र के तत्वाधान में नेहरू पार्क कर केंद में मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतनारायण राम नेकी एवं संचालन रामविलास पासवान ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभा अध्यक्ष सतनारायण राम ने कहा कि आज हम एससी एसटी के लोग काफी पिछड़े हुए हैं और उसका मुख्य कारण है कि हम एकजुट नहीं हैं कई भागों में बटे हुए हैं इसका नतीजा यह है कि आज भी हम शोषित पीड़ित हैं इससे उभरने का एक ही रास्ता है बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के बताए मार्ग पर चलना उन्होंने कहा था शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो जो लोग उस मार्ग परअडीग हैं आज वे काफी विकास की ओर अग्रसर हैं। एससी एसटी बीसीसीएल जॉन के महासचिव अर्जुन पासवान ने कहा कि संगठन को मजबूत करें और आगे बढ़ाएं हमारे कई सिस्ट के प्रवक्ता ट्रांसफर हो गए हैं तथा कई लोग रिटायर हो गए हैं उस क्षेत्र के पदाधिकारी हैं वर्तमान में जो लोग हैं एक बैठक कर अपने क्षेत्र का शाखा गठन करें हम लोग आपके साथ हैं जिस क्षेत्र में सदस्य कम है सदस्यता उस पर ध्यान देने का काम करें। उन्होंने सामाजिक बातों का हवाला देते हुए कहा कि मंच पर कई वक्ताओं ने मनु वादियों की बात कहां गए हैं की मनु वादियों ने यह किया वह किया बोलते सभी हैं पर करते कोई नहीं इस तरह से सारी बातें हुई जब तक हम स्वयं नहीं करेंगे तब तक हम दूसरों के लिए मनुवादी का भाषा कह नहीं सकते हैं। मौके पर मुख्य अतिथि एससी एसटी के संस्थापक सह बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के पूर्व कार्मिक प्रबंधक श्री आर् एस राम ने कहा कि सिस्ट का यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है और इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक सूत्र में जोड़ना है और इससे जुड़ने के लिए हमने जो प्रयास किया है 1991 में संगठन कमेटी का गठन हुआ था और 1993 में राष्ट्रीय कमेटी बनी थी सारी सब्सिडी कंपनी के लिए कमेटी बनी थी इसी धनबाद में अग्रसेन भवन में और तब से यह संगठन हर कंपनी में पूरी गति से चल रहा है मैं सिस्ट के सभी सदस्यों से यह कहना चाहूंगा कि मात्र शिष्टा बनाकर न रखें इसे प्रगति देने का भी पुरजोर कार्य करते रहें। जिससे यह संगठन पूरी तरह से सशक्त और मजबूत हो सके। मौके पर रामविलास पासवान, अशोक कुमार कनौजिया, अभय कुमार, कृष्ण बलराम पासवान, रंजीत पासवान, रमेश कुमार राघव, मुन्ना रविदास10/12, महेंद्र पासवान, दिलीप कुमार, प्रेमलाल बरोड़ा एरिया, भोला प्रसाद, पूर्व पार्षद देवाशीष पासवान, मनोज धारी लोदना, जय श्री पासवान, ओम प्रकाश पासवान सीसीडब्ल्यू, अरविंद कुमार 132kv, जगमोहन, रामा शंकर प्रसाद कतरास एरिया, विजय प्रकाश मुनि डी ह, महेश दास, रविंद्र कुमार यादव कुस तोर, राजकुमार कनौजिया, विमल पासवान, सुमित्रा देवी पीवी एरिया, अशोक कनौजिया राष्ट्रीय सचिव, वीएस पासवान कोयला भवन, शंभू पासवान बेरोजगार संघ, लकी देवी पासवान इत्यादि के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।1

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
