
अंकित केशरी (avn)
झरिया। झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में झरिया हामिद नगर नीरज सिंह मेमोरियल हॉल में सैंकड़ों स्थानीय निवासी के बीच
*भारत जोड़ों की बात*
*आम जनों के साथ*
कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में *बतौर मुख्य अतिथि धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह जी उपस्थित हुए।*
मौके पर श्री संतोष कुमार सिंह जी ने हमीद नगर निवासी मो आफताब को झरिया नगर कांग्रेस महा सचिव मनोनित किया और सबों की उपस्थिति में मो आफताब को मनोनयन पत्र देकरऔर माला पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संतोष कुमार सिंह जी ने कहा कि आम जनमानस की बात सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही करती हैं जिस प्रकार मो आफताब आज कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार पद पर आए है आपने काम के बदौलत हम विश्वास दिलाते है आम जनता के संघर्ष में धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी हर कदम पर उनके साथ खड़े मिलेगी। जिस प्रकार मोदी सरकार *पीएसयू* को अपने पूंजी पति मित्रो को बेच रही है देश में पुनः अग्रेजों के शासन काल वाले हालात पैदा हो जाएंगे। अमीर और अमीर गरीब और गरीब होता जाएगा मोदी जी ने कहा की अब हवाई चप्पल वाला आदमी भी हवाई सफर कर पाएगा पर हालात विपरीत है हवाई जहाज के दाम फ्लेक्सिबल होने के कारण तत्काल भाव आसमान छू रहें है। कोई लगाम नहीं है स्वास्थ शीक्षा इनके कार्यकाल में मंहगा होता जा रहा है। आज मणिपुर 77 दिनों से जल रहा है और मोदी जी विदेश घूमने में मस्त है। जिसप्रकार महिला के साथ घटना घटी पुरा देश शर्मिंदा है पर भाजपा के एक मंत्री चूड़ी भेजने वाली आज लापता है। कांग्रेस पार्टी आम जनता के लाभ के लिय विभिन्न योजना लाई है जिसका लाभ आज पुरा देश को मिल रहा है जैसे मनरेगा, प्राइवेट स्कूलों में बीपीएल बच्चो का नामांकन, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, आरटीआई जैसे
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संतोष कुमार सिंह, झरिया विधानसभा प्रभारी सतपाल सिंह ब्रोका, झरिया नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव, जिला महा सचिव अशोक बरनवाल, शादिक अमीन, मो फैज रिजवी, वॉर्ड अध्यक्ष शेख सोहराब, नगर महा सचिव मो आफताब, अर्जुन विश्वकर्मा, कुंदन मोदक,वाजिद नजीर बाबू शेख आमिर शैक्ख मिराज आलम सिराज अंसारी कैसर साहब मकसूद आलम इम्तियाज कुरैशी शहजाद कुरेशी मिस्टर आलम मंजूर आलम नेहाल गद्दी राजू अंसारी इस्तेखार मलिक जुनैद इम्तियाज अंसारी मकसूद आमिर मलिक खालिद शेखसहित सैंकड़ों कार्येकता स्थानीय लोग उपस्थित थे।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
