
मुंगेर : बिहार के मुंगेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी को एक साथ आड़े हाथों लिया. यहां उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी करारा हमला किया. पीएम ने देश में जातीय सर्वेक्षण कराने की मांग पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले आपकी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं.
“कांग्रेस के शहजादे ने कहा है, देशभर में हर परिवार की कमाई का, प्रॉपर्टी का सर्वे करेंगे. भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर पड़ गई है. कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी. यानी अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो वह आपकी संपत्ति का आधे से अधिक हड़प लेगी.”-

पीएम मोदी ने दिया नया नारा :

मुंगेर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को बांट देगी.
आज पूरा देश, नौजवान, बुजुर्ग मां-बाप चिंतित हैं. इसलिए एक स्वर से पूरा देश कह रहा है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी.
“लालटेन वाले अंधकार युग में जो जंगलराज चलता था, उसे मुंगेर ने सबसे अधिक सहा है. पहले हर कोई यहां से पलायन के बारे में सोचता था, लेकिन JDU और BJP के नेतृत्व में NDA सरकार ने लालटेन के उस अंधकार युग से बिहार को बाहर निकाला है. अब जब भारत तेजी से विकसित हो रहा है, तो बिहार के तेज विकास का यही समय है.”- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
‘मुंगेर स्वाभिमान की धरती है’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल में भारत की साख बढ़ी है, आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. आज दुनिया के हर देश में भारत के लोगों का गौरव बढ़ रहा है, भारत का सम्मान बढ़ रहा है. मुंगेर की ये धरती, स्वाभिमान की धरती है, विरासत की धरती है. इस क्षेत्र ने भारत की समृद्धि का वो दौर देखा है, जिसकी कल्पना तक मुश्किल हो जाती है.
CM नीतीश ने परिवारवाद पर किया हमला : मुंगेर में जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंगेर जिले में बहुत काम हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी का काम हुआ है. सारा काम हमने किया है. जाति के आधार पर वोट के चक्कर में उम्मीदवार(RJD नेता कुमारी अनीता) बनाया गया है. जाति के आधार पर एक वोट नहीं देना चाहिए, काम के आधार पर वोट देना चाहिए. बिहार में हमें मौका मिला है हमने अपने किसी परिवार को आगे नहीं किया. कुछ लोग अपने परिवार के लिए सबकुछ करते रहते हैं।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
