• Thu. Jan 15th, 2026

काँग्रेस प्रत्यासी ने किया बड़ा ऐलान आगामी 2024 लो.स. चुनाव में बलिया से हीं होंगे भारत के नए प्रधानमंत्री

ByAdmin Office

Apr 11, 2023

 

गरीबों के मसीहा ,सामाजिक व राजनीति क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाले , जुझारू , कर्मठ और काँग्रेस के जानेमाने वरिष्ठ बागी नेता अनिरुद्ध यादव ने अपने वर्तमान आवास अलकुसा गोरखपुरी कैंप धनबाद से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अगला नया प्रधानमंत्री पद का प्रमुख दावेदार खुद को घोषित किया है उन्होंने यह ऐलान किया की जिस प्रकार तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी सन 1971 के कार्यकाल में संगठन मंत्री अनिरुद्ध यादव, सलाहकार चंद्रशेखर सिंह जमुई जिले के मुंगेर से और बिहार के मुख्यमन्त्री सहित 252 कोयला खदानों को राष्ट्रीयकरण और 265 कल- कारखानों को गरीबों के हित में लेकर गरीबी को समाप्त कर , घर – घर 28 राज्यों में 50 करोड़ लोगों को नौकरी देकर गरीबों का पेट भरा , बेसहारों को सहारा दिया यदि 2024 के लोकसभा चुनाव में काँग्रेस के बागी नेता अनिरुद्ध यादव प्रधानमंत्री पद पर आसीन होते हैं तो वे श्रीमती इंदिरा गाँधी के अधूरे सपनो को पूरा करने के लिए उनके द्वारा किये अधूरे कार्यों को , एवं सत्ता पक्ष के साथ मिलकर पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे , और देश में भाजपा सहित अन्य पार्टियों को राजनीति क्षेत्र में धुल चटायेंगे , वर्तमान में काँग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत की इस बीच अनिरुद्ध यादव जी उनसे मिलने व इस अभियान में अपना भरपूर सहयोग भी दिया ,अनिरुद्ध जी ने बताया कि जब से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 16वें प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने देश का भला नहीं सोचा, भारत की संपत्ति को बेचने का अधिकार उनको नहीं है, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बागी नेता अनिरुद्ध यादव हीं प्रधानमन्त्री बनकर आएंगे और देश में हो रहे ओछी राजनीति को समाप्त कर नए भारत का नव निर्माण करने का काम करेंगें । श्री यादव ने बताया कि इंदिरा गाँधी जी के शासनकाल सन 1971 में उन्होंने देश के तमाम कोयला खदानों एवं कल कारखानों को यह सोच कर राष्ट्रीयकृत किया था की बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा असहाय को सहारा मिलेगा जो आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में यह देखने को मिल रहा है की देश का तमाम उपकर्म निजी कंपनियों के हाथों बेचने का काम किया गया जिससे देश के लाखों युवाओं का रोजगार छीना गया पढ़े-लिखे लोग सड़कों पर उतर आए हैं स्थिति यह है कि उन्हें कहीं एक खिलौना दुकान लगाने की भी क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा है कि हमारे देश का राष्ट्रीय खनिज संपदा कोयला जो पूर्व में निजी कंपनियों द्वारा विदेश भेजे जा रहे थे जिस पर सन 1971 में अंकुश लगाया गया लोगों को आज उसके उल्टे परिणाम मिल रहे हैं प्रत्येक कोयला संस्थान में दलाल माफिया एवं निजी कंपनियों का बोलबाला है जहां लूट की छूट मची हुई है सुधि लेने वाला कोई नहीं है। चाहे वह कोयला संस्थान हो उर्वरक संस्थान हो इस्पात संयंत्र हो या विद्युत संयंत्र हो या एयरलाइंस हो सभी की दशा दयनीय स्थिति है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस पार्टी शहर से लेकर गांव देहात तक बेरोजगार युवाओं हर युवतियों को रोजगार से जोड़ने का काम करेगा एवं विकासशील देश बनाने का काम करेगा।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *