

रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
लोयाबाद। एकड़ा वर्कशॉप के समीप आज सोमवार की सुबह हाइवा और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर मे लोयाबाद नौ नंबर निवासी चंदन राम उर्फ गुड्डू की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पाकर मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और।मुआवजा की माँग को लेकर मृतक के परिजनो के साथ ग्रामीणों ने लोयाबाद थाने के समक्ष मुख्य र्माग को एक घंटा जाम किया ।
यह घटना आज सुबह लगभग 7:15 बजे की है जब मृतक और उसका भाई धनबाद स्थित जालान से रात्री पाली की ड्यूटी खत्म कर अपने घर लोयाबाद 9 न० लौट रहा था इस दौरान दोनों भाई अपने मोटरसईकिल संख्याJH14C 0869 से करकेंद की ओर से लोयाबाद लौट रहा था इसी बीच एकड़ा वर्कशॉप के समीप तीखा मोड़ सड़क पर लोयाबाद कनकनी कांटा से कोयला लेकर जामाडोबा जा रही नरेश ट्रॉसर्पोट का हाइवा संख्याJH10C 02331 से उसकी टक्कर हो गई।इस दुर्घटना मे मोटर साईकिल के पिछे बैठा हुआ चंदन राम उर्फ गुडडू नामक युवक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोंट लगी जबकि उसके भाई जो मोटरसाइकिल चला रहा था इस दुर्धटना में वह दूर जा गिरा, जिससे उसके कंधे और पैर मे हल्की चोटें आई।घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा आनन फानन मे चंदन को इलाज के लिए पी एम सी एच अस्पताल भेज दिया गया । जहाँ चिकित्सको ने ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया ।जिसके शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इसके बाद मृतक के परिजन एंव ग्रामीणों ने मुआवजा की माँग को लेकर संध्या समय लोयाबाद थाना के समक्ष कतरास केंदुआ मुख्य र्माग जाम कर दिया ।जिसके बाद थाना प्रभारी ने पहल कर नरेश ट्राँसर्पोट एंव हाईवा मालीक से समझौता वार्ता कर मृतक के आश्रीत को दो लाख मुआवजा दिलाया गया ।जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ । मृतक के पिता रामचंद्र राम लोयाबाद नौ नंबर मे ही चाय की दुकान चलाते है।मृतक का एक आठ वर्ष का बेटा और एक छह वर्ष की बेटी है।घटना की सूचना मिलते ही पूरा इलाका शोक मे डूब गया। परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com