
*ऑन द स्पॉट किया जाएगा परिसंपत्तियों का वितरण, शिकायतों का निवारण*
*धनबाद विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक जिले के सभी 256 पंचायत, नगर निगम के सभी 55 एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी 21 वार्ड में आयोजित किया जाएगा।

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया कर्मियों को दी।

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति – आवसीय – आय प्रमाण पत्र को फोकस एरिया में शामिल किया गया है और इसके आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उनमें लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा कार्यक्रम में बेनेफिशरी ओरिएंटेड योजना के तहत सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
शिविरों में कल्याण मंच स्थापित किया जाएगा। जहां से लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। जिसमें स्कूली बच्चों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक वितरण, एसएचजी सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण, योग्य लाभुकों के बीच धोती – साड़ी – लूंगी एवं कंबल वितरण किया जाएगा।
शिविरों में राज्य अभिलेख, आय, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार या राशन कार्ड में सुधार तथा बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन, 30 अगस्त 2024 को, धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया, पूर्वी टुंडी के चुरूरिया, टुंडी के बरवाटांड, कलियासोल के आंखद्वारा, निरसा के बैजना, तोपचांची के भुईया चितरो, बाघमारा के बगदाहा, बलियापुर के अलकडीहा, एगारकुंड के आमकुड़ा तथा गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही साथ धनबाद निगम के वार्ड संख्या 1, 4, 39, 2, 5, 9 एवं 10 तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 एवं 2 में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उपयुक्त ने कहा कि शिविरों के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी विभिन्न शिविरों में मौजूद रहेंगे। वहीं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा।
पत्रकार वार्ता में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह के अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
