
?️ *दिनांक – 26 फरवरी 2024*
?️ *दिन – सोमवार*

?️ *विक्रम संवत – 2080*

?️ *शक संवत – 1945*
?️ *अयन – उत्तरायण*
?️ *ऋतु – वसंत ऋतु*
?️ *मास – फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*
?️ *पक्ष – कृष्ण*
?️ *तिथि – द्वितीया रात्रि 11:15 तक तत्पश्चात तृतीया*
?️ *नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी 27 फरवरी प्रातः04:31 तक तत्पश्चात हस्त*
?️ *योग – धृति शाम 03:27 तक तत्पश्चात शूल*
?️ *राहुकाल – सुबह 08:30 से सुबह 09:57 तक*
? *सूर्योदय – 07:03*
?️ *सूर्यास्त – 18:40*
? *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
? *व्रत पर्व विवरण -*
? *विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
?️ *~ वैदिक पंचांग ~* ?️
? *वसंत ऋतु में विशेष उपयोगी कफनाशक पेय* ?
➡ *(वसंत ऋतु : 19 फरवरी से 19 अप्रैल 2024)*
?? *आधा लीटर पानी में ३ से ५ तेजपत्ते, २ इंच अदरक के १ या २ टुकड़े (काट के ) और ३ – ४ लौंग डाल के १० – १५ मिनट उबालें | ठंडा होने पर छान के २ चम्मच शहद मिलाकर रख लें | इसे दिन में तीन – चार बार आधा कप गुनगुने पानी में थोडा-थोडा डाल के पिये | बिना शहद मिलाये मधुमेह में भी ले सकते हैं |*
?? *लाभ: यह प्रयोग रुचिवर्धक, पाचक, रक्तशोधक, व उत्तम कफशामक है | सर्दी, जुकाम और खाँसी में लाभदायी है | वसंत ऋतू में कफजन्य समस्याएँ ज्यादा होती हैं अत: इन दिनों में यह विशेष उपयोगी है | इसमें लौंग होने से यह प्रयोग श्वासनली में जमा कफ को आसानी से बाहर निकालता है | अदरक वायरस से लड़ने में सहायक है |*
?? *ऋषिप्रसाद – फरवरी 2022*
?️ *~ वैदिक पंचांग ~* ?️
? *वसंत ऋतु में क्या करें क्या न करें* ?
?? *19 फरवरी से 19 अप्रैल तक क्या करें*
✅ *1] कड़वे, तीखे, कसैले, शीघ्र पचनेवाले, रुक्ष (चिकनाईरहित) व उष्ण पदार्थों का सेवन करें | (अष्टांगह्रदय, योगरत्नाकर)*
✅ *2] पुराने जौ तथा गेहूँ की रोटी, मूँग, साठी चावल, करेला, लहसुन, अदरक, सूरन, कच्ची मूली, लौकी, तोरई, बैंगन, सोंठ, काली मिर्च, पीपर, अजवायन, राई, हींग, मेथी, गिलोय, हरड, बहेड़ा, आँवला आदि का सेवन हितकारी है |*
✅ *3] सूर्योदय से पूर्व उठकर प्रात:कालीन वायु का सेवन, प्राणायाम, योगासन – व्यायाम, मालिश, उबटन से स्नान तथा जलनेति करें |*
✅ *4] अंगारों पर थोड़ी-सी अजवायन डालकर उसके धूएँ का सेवन करने से सर्दी, जुकाम, कफजन्य सिरदर्द आदि में लाभ होता है |*
✅ *5] २ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग शहद मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से रसायन के लाभ प्राप्त होते हैं |*
?? *18 फरवरी से 19 अप्रैल तक क्या न करें*
❌ *1] खट्टे, मधुर, खारे, स्निग्ध (घी – तेल से बने), देर से पचनेवाले व शीतल पदार्थो का सेवन हितकर नहीं है, अत: इनका सेवन अधिक न करें | (अष्टांगह्रदय, चरक संहिता )*
❌ *2] नया गेहूँ व चावल, खट्टे फल, आलू, उड़द की दाल, कमल – ककड़ी, अरवी, पनीर, पिस्ता, काजू, शरीफा, नारंगी, दही, गन्ना, नया गुड़, भैस का दूध, सिंघाड़े, कटहल आदि का सेवन अहितकर है |*
❌ *3] दिन में सोना, ओस में सोना, रात्रि – जागरण, परिश्रम न करना हानिकारक है | अति परिश्रम या अति व्यायाम भी न करें |*
❌ *4] आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स व फ्रिज के ठंडे पानी का सेवन न करें |*
*5] एक साथ लम्बे समय तक बैठे या सोयें नहीं तथा अधिक देर तक व ठंडे पानी से स्नान न करें |*
?? *ऋषिप्रसाद – फरवरी 2020*
? *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
? *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
?️ *~ वैदिक पंचांग ~* ?️
?????????????
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
