

रिपोर्टर: अभिमन्यु कुमार
झरिया: आई०एस०एल०, सुदामडीह के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें गेस्ट ऑफ ऑनर जे०के०सिंह (सेक्रेटरी एकाडमी क्वेस्ट) ने झंडोत्तोलन कर खेल की शुरुआत की। साथ में एकेडमिक क्वेस्ट के प्रेसिडेंट एएल दास ने भी मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर अहम भूमिका निभाई । इस आयोजन में 57 खेल प्रतियोगिताएँ हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह पूरा मुकाबला जूनियर, सब जूनियर सीनियर और ओपन फॉर ऑल हाउस वाइज बाँट गए।

विक्रम सब बॉस हाउस रमन हाउस कलाम हाउस और भागा थे ओवरऑल बॉस हाउस 860 अंक प्राप्त कर विजयी हुए ,दूसरा स्थान कलाम हाउस 830 , तीसरा भाभा हाउस 680 और चौथा हाउस रमन हाउस 630 अंक प्राप्त किए। प्रतियोगिता के बीच बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया। सभी विजय बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया ।प्रांगण में मौजूद विद्यालय के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह विद्यालय के
प्रचार्य एसके राम और खास मेहमान आशा किरण बाला (गोल्डन गर्ल) ने बच्चों को अपने शब्दों से प्रेरित किया। खेल कूद के आयोजन में बीसीसीएल अधिकारी श्री सुशील कुमार ,श्री दिनेश कुमार सिन्हा सीआईएसएफ इंसपेक्टर श्री पी के शुक्ला, सुदामडीह थाना के सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार नायक, कमिटी मेंबर आर एन राम, माधुरी प्रसाद, एस जे लाल, एस बाॅस,एस के सिंह,एच के ठाकुर, मनीष द्विवेदी, तपन कुमार राॅय ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया तथा आयोजन का आनंद उठाया सभी लोगों ने विद्यालय के आयोजन की प्रशंसा की और अंत में राष्ट्रगान जन गण मन से सभा का समापन किया गया।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com