

धनबाद: ओपनकास्ट खदानों में धूल के गुबार के कारण भारी वाहनों आपस में टकरा जाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है। अब कोहरे की दस्तक ने इस खतरे को और बढ़ा दिया है।
इस तरह के घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ने तकनीक विकसित की है। धूमिल मौसम के लिए दृष्टि संवर्द्धन प्रणाली को ओपनकास्ट खदानों में आने-जाने वाले वाहनों में लगाया जा सकेगा, जिससे विजिबलिटी ना के बराबर होने के बाद भी चालक को सिग्नल मिल जाएगा और वाहन आपस में नहीं टकराएंगे।

सिंफर विज्ञानियों की इस तकनीक का फील्ड परीक्षा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला लौह अयस्क खदान के डिपोजिट-5 बचेली कांप्लेक्स में किया जा चुका है।

महानिदेशालय-डीजीएमएस के समक्ष इसे प्रदर्शित किया गया। यह आयोजन भारत सरकार इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय व एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद की ओर से अनुसंधान एवं विकास परियोजना के तहत किया गया।
सिंफर विज्ञानी डाॅ. सुजीत कुमार मंडल व डाॅ. एसके चौल्या ने कहा कि तकनीक में कमी दिखे तो अपना सुझाव दें। सुझाव के आधार पर सुधार किए जा सकते हैं। आइआइटी आइएसएम के उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार व डीजीएमएस के उप निदेशक राजीव पाल ने सिंफर की तकनीक को उद्योगों के लिए कारगर बताया।
*इस तकनीकी की विशेषताएं*
– धूमिल मौसम के दौरान ओपन पिट खदानों में सुरक्षित खनन कार्यों को करने के लिए यह प्रणाली इंफ्रारेड कैमरा, वीटूएक्स, जीएनएसएस, रडार, वायरलेस उपकरण और विजुअल कंप्यूटिंग जैसी विभिन्न प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने में सक्षम है।
– इस सिस्टम में डिस्प्ले स्क्रीन पर डिजिटल माइन मैप और एकीकृत वीटूएक्स व हाई प्रिंसिपल जीएनएसएस का उपयोग कर अन्य आसपास के एचईएमएम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए धूमिल मौसम के दौरान एचईएमएम के सुरक्षित नेविगेशन के लिए जियो टैग्ड खदान मानचित्र पर सड़क के किनारों, वर्किंग फेस, रोड डिवाइडर की जियो फेंसिंग भी शामिल है।
– इस सिस्टम में एक प्रभावी विजुअल कंप्यूटिंग एल्गोरिदम शामिल है जो इमेज इंहांसमेंट एल्गोरिदम जैसे कंट्रास्ट लिमिटेड एडाॅप्टिव हिस्टोग्राम और डार्क चैनल प्रायर को एकीकृत करता है।
– डंप ट्रक के संचालक को चेतावनी देने के लिए एकीकृत साफ्टवेयर में सीएनएन आधारित ऑब्जेक्ट डिटेक्शन एल्गोरिदम को सम्मिलित किया गया है।
– प्रणाली सेंसर या उपकरण, दृश्य कंप्यूटिंग, 2डी नेविगेशन और 3डी वर्चुअल रियलिटी का उपयोग कर बहु स्तरीय सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करती है। यह प्रणाली मार्ग विचलन, किसी वस्तु का पता चलने और उसके आगे हो सकने वाले कालिजन की स्थिति में अलार्म की सुविधा प्रदान करता है।
– साफ्टवेयर और उन्नत एनालिटिक्स के साथ इनबिल्ट यह इटेलिजेंटसिस्टम एक कंट्रोल रूम से ओपन पिट खान में मौजूद सभी एचईएमएम को केंद्रीयकृत मानिटरिंग, उत्पादन मानिटरिंग और फ्लिट प्रबंधन में सहायक है।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com