

*हेमंत सोरेन आवास पर यूपीए की बैठक खत्म, राजभवन से चिट्ठी का इंतजार*
*रांची :* झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा लाभ के पद पर रहते हुए खनन का पट्टा हासिल करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने सुनवाई पूरी होने के बाद बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी है. हेमंत सोरेन आवास पर यूपीए की बैठक खत्म हो गयी, राजभवन से चिट्ठी का इंतजार होता रहा
हेमंत सोरेन आवास पर यूपीए की बैठक में गठबंधन के सभी दलों ने हेमंत सोरेन के प्रति एकजुटता दिखायी. बैठक से बाहर निकले नेताओं ने कहा कि राजभवन से चिट्ठी आने का इंतजार है. चिट्ठी मिलने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.

*एक व्यक्ति की वजह से मीडिया परेशान, बोले झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर*

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि एक व्यक्ति की वजह से पूरा मीडिया परेशान है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के एक ट्वीट की वजह से दिल्ली से मीडिया वाले रांची पहुंच गये हैं. उन्हें हर दिन हजारों-लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
*झामुमो का दावा : भाजपा के 16 विधायक हमारे संपर्क में*
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के 16 विधायक उनके संपर्क में हैं. साथ ही कहा कि यूपीए का कोई विधायक छत्तीसगढ़ नहीं जा रहा है. सभी झारखंड में ही रहेंगे.
*यूपीए की बैठक खत्म, सीएम नेतरहाट रवाना, शाम में फिर होगी बैठक*
यूपीए की बैठक खत्म हो गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना हो गये हैं. शाम 7 बजे फिर से विधायकों की बैठक होगी. सभी एमएलए को रात्रिभोज में जुटने के लिए कहा गया है. राजभवन के फैसले के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.
*मनोनीत विधायक ग्लेन जोसफ गॉलेस्टीन भी सीएम आवास पहुंचे*
झारखंड विधानसभा के मनोनीत सदस्य ग्लेन जोसफ गॉलेस्टीन भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. प्रदीप यादव भी यूपीए की बैठक में शामिल होने के लिए सीएमओ पहुंचे हैं
*अब तक यूपीए के 41 विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे*
झारखंड में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के 39 विधायक अब तक मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर समेत कुल 41 विधायक मुख्यमंत्री आवास में हैं. अन्य विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. बता दें कि यूपीए के कुल 54 विधायक हैं. इनमें से 3 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया जा चुका है, जबकि प्रदीप यादव और ममता देवी बीमार हैं.
*सब कुछ ठीक है, हमारी सरकार बहुमत में : बन्ना गुप्ता*
झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सब ठीक है. हमारी सरकार बहुमत में है. हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जो कहेंगी, हम उसका पालन करेंगे.
*हेमंत सोरेन के घर पर पहुंचने लगे यूपीए के विधायक*
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे पास 50 से ज्यादा विधायक हैं. भाजपा के कई नेता भी हमारे संपर्क में हैं. हम आराम से बहुमत का कर रहे हैं और जब भी राज्यपाल कहेंगे हम बहुमत साबित करेंगे. राज्य में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यूपीए विधायकों की बैठक के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर विधायक आने लगे हैं
*झारखंड में गठबंधन को कोई खतरा नहीं*
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी जाने की स्थिति में भी राज्य में गठबंधन सरकार को फिलहाल कोई खतरा होने की संभावना नहीं है. झारखंड झामुमो के 30 विधायकों के अलावा कांग्रेस के 18 एवं राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक समेत लगभग 50 विधायकों का सरकार को समर्थन प्राप्त है. वहीं, 81 सदस्यीय विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के कुल 26 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी आज्सू के दो विधायकों के अलावा भाजपा को दो अन्य विधायकों का आम तौर पर समर्थन मिलता रहा है. ऐसे में भाजपा एवं सहयोगियों को मिलाकर उन्हें अधिकतम 30 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com