
हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के तत्वावधान में जिला कार्यालय डेली मार्केट में प्रखर समाजसेवी बुलबुल जैन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने किया ।
इस अवसर पर अपना शोक व्यक्त करते हुए मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय निसार खान ने कहा कि बुलबुल जैन मृदुभाषी, मिलनसार, निष्ठावान, तथा प्रखर समाजसेवी थे । उनके निधन से एक कुशल समाजसेवी खो दिया है । शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति तथा इस कठीन घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य व सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थनाएं की गई ।

शोक सभा विवेक सिंह, महेश ओझा, जितू चौरसिया, मो. मुस्ताक, अरूण गुप्ता, दीपक साहू, संतोष सिंह, राजेश जायसवाल, मो. एजाज, मन्नू राइन इत्यादी उपस्थित थे ।

निसार खान
संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
