
हज़ारीबाग: उप विकास आयुक्त, हजारीबाग की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक के साथ की गई। हजारीबाग जिले मे लक्ष्य के विरुद्ध 82 प्रतिशत आवास पूर्ण किया जा चुका है। सितम्बर माह मे आवास पूर्ण करने हेतु दिये गए 2250 लक्ष्य के विरुद्ध 1029 आवास हीं पूर्ण किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा इस पर क्षोभ व्यक्त किया गया।
आगामी माह मे 2000 आवास पूर्ण करने हेतु सभी प्रखण्ड समन्वयक को प्रखंडवार एवं पंचायतवर लक्ष्य दिया गया। साथ हीं सभी प्रखण्ड समन्वयक को निदेश दिया गया की बरसात का मौसम समाप्त होने वाला है। अब सामग्री की समस्या नहीं है।
वितीय वर्ष 2021-22 मे निर्धारित लक्ष्य 16014 के विरुद्ध 14779 आवास की स्वीकृति देते हुए 7822 आवास जिला मे पूर्ण किया गया है।

लाभूकों का duplicate job card रहने के कारण 1235 आवास स्वीकृति हेतु लंबित है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा duplicate job card के सुधार हेतु po login मे option दिया गया है। सभी प्रखण्ड समन्वयक को शत-प्रतिशत आवास स्वीकृति हेतु निदेश दिया गया है।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास की समीक्षा करते हुए जिले मे लंबित 124 आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया।

बैठक मे परियोजना अर्थशास्त्री श्री सोनू प्रसाद मेहता, जिला समन्वयक अली रजा खान एवं प्रशिक्षण समन्वयक श्री विजय कुमार साहू उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
