

रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
सिंदरी।आज मंदिर निर्माण के सिंदरी इकाई के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सिंदरी विश्वकर्मा मंदिर परिसर में किया गया। जिसमे धनबाद निर्माण के जिला संयोजक, JITA ,जीवन रेखा ट्रस्ट के महासचिव धनबाद जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संरक्षक श्री राजीव शर्मा, झरिया, खुदरा वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री उपेंद्र गुप्ता, सिंदरी के संयोजक दीपक कुमार दीपू , विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष श्री भरत शर्मा जी , शिव चरण शर्मा,दिलीप रिटोलिया ,कृष्णा अग्रवाल ,पवन शर्मा ,राजीव रंजन उर्फ मुन्ना उपाथित थे।
सिंदरी में बिजली की समस्या के निदान के लिए पूर्व मे ज्ञात हो श्री अनिल आशुतोष जी के पहल और उनकी उपस्थिति में एक वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा एक मीटिंग झारखंड राज्य ऊर्जा सचिव, JBVNL के MD , डायरेक्टर, GM धनबाद , JBVNL के साथ दीपक कुमार दीपू, प्रशांत पांडे के उपस्थिति में हुई थी। पर अचानक GM धनबाद श्री अजीत जी का ट्रांसफर हो गया । जिसके कारण प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो गई।
फिर जब नए GM धनबाद श्री हरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला तो धनबाद निर्माण के संयोजक श्री राजीव शर्मा जी के नेतृत्व में सबों ने जीएम सर से मिलकर पुरानी सारी बातों से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र इस कार्य को अमलीजामा पहनाकर सिंदरी की जनता को बिजली की समस्या से राहत दिलाया जाएगा।
श्री राजीव शर्मा जी ने बताया इसके साथ ही estimate for conversion of 3.3/0.4 KV distribution substation by 11/0.4KV distribution system at FCI townships Sindri for smooth power supply under electric supply circle Dhanbad का कार्य होगा जिसमे करीब 43 .5 करोड़ की लागत की टेक्निकल आवंटन किया गया। श्री। राजीव शर्मा ने बताया
इसकी टेंडर की प्रक्रिया धनबाद एरिया बोर्ड के द्वारा किया जाएगा और इसकी राशि का आवंटन डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट (DMFT) के द्वारा किया जाएगा।

यानी की सिंदरी की जनता को जल्द ही बिजली की और समस्या मुख्यतः लोड और वोल्टेज से निजाद मिलने जा रही है।
करीब एक साल में टेंडर के उपरांत सिंदरी में पूरी तरह 11/0.4 KV का JBVNL का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा जिससे पूरे सिंदरी शहर को नए सिस्टम से बिजली मिलना शुरू हो जाएगी जिससे बिजली की समस्या से सिंदरी की जनता को निजाद मिल जाएगी। यह सिंदरी के लिए एक शुभ समाचार है।
साथ ही श्री उपेंद्र गुप्ता जी ने बताया की झरिया सर्किल मैं खासकर झरिया , और इसके आसपास के एरिया मैं बिजली की भयंकर समस्या है शहर को मुश्किल से 4/6 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती है। आज इसके लिए झरिया शहर में आंदोलन का भी कार्यक्रम है।
धनबाद निर्माण के सिंदरी के संयोजक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी साथियों ने GM, JBVNLऔर उनकी पूरी टीम को हार्दिक धन्यवाद, साथ ही सिंदरी की पूरी टीम को भी साधुवाद दिया है और GM JBVNL SE अनुरोध किया है कि इस कार्य को यथाशीघ्र कराया जाए ताकि सिंदरी वासियों , और व्यापारियों को राहत मिल सके।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com