
PM मोदी: प्रधानमंत्री मोदी 10 नवंबर को चंदनकियारी से फिर हुंकार भरेंगे. वे इस दिन धनबाद, चंदनकियारी, बोकारो के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को चंदनकियारी आयेंगे. वहीं से धनबाद, चंदनकियारी, बोकारो समेत धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी विस क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. यह जानकारी रविवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने भाजपा के हाउसिंग कॉलोनी स्थित चुनाव कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा है कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है.

अमित शाह और जेपी नड्डा भी प्रचार के लिए आएंगे धनबाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी धनबाद में प्रचार करने आयेंगे. सांसद श्री महतो ने कहा कि धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा पिछले 10 वर्षों से अपने क्षेत्र की जनता के सुख-दु:ख में खड़े रहे हैं. राज्य में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जनता ने झामुमो और कांग्रेस के कार्यकाल को देखा है. इनके गठबंधन ने सिर्फ और सिर्फ भय, दहशत व अपराध को बढ़ावा दिया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जल्दबाजी में लायी गयी है ताकि चुनाव में जनता को गुमराह किया जा सके.
Also Read: Chhath Puja 2024: रांची के 72 छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए क्या है तैयारी? नगर आयुक्त संदीप सिंह ने लिया जायजा
कांग्रेस प्रत्याशी को जनता पहचानती तक नहीं
सांसद ने धनबाद विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसको प्रत्याशी बनाया है, आज तक हम नहीं जानते हैं. कहा कि भाजपा प्रत्याशी के सामने कांग्रेस को प्रत्याशी ही नहीं मिल पा रहा था. ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जिसे यहां के लोग ठीक से पहचानते भी नहीं. प्रेस वार्ता में धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा, सुनील पासवान, सत्येंद्र मिश्रा, मानस प्रसून भी मौजूद थे.
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
