• Sat. Sep 27th, 2025

झारखंड – देवघर, बाबा बैद्यनाथधाम का महाप्रसाद पेड़ा भेजा गया (विदेश) बहरीन…. *देवघर से कोलकाता और कोलकाता से बहरीन भेजी गयी पेड़े की पहली खेप

ByAdmin Office

Oct 20, 2022

आज दिनांक-20.10.2022 को फ्लैग ऑफ सेरोमनी बैद्यनाथधाम पेड़ा ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। साथ ही डिप्टी जेनरल मैनेजर APEDA श्रीमती विनिता सुधांशु बाबा बैद्यनाथधाम का महाप्रसाद पेड़ा अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में इस सफलता के लिए देवघर वासियो के साथ-साथ सभी के लिए एक सुखद अनुभूति के समान है।

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान डॉ0 सुधांशु सेक्रेट्री एंड डिपार्टमेंट हैड APEDA द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह ऑकेजन बहुत ही बड़ा है। देवघर का पेड़ा वर्ल्ड वाइस काफी लोगों को पसंद है। आगे उन्होंने कहा कि बाबा नगरी का पेड़ा ग्लोबली इंपोर्ट होने जा रहा है जो कि हमारे लिए बहुत बहुमूल्य और यह बहुत बड़ी सफलता है। पेड़ा-मिठाई में सबसे ही यूनिक प्रोडक्ट है। पहले देवघर में पेड़ा बहुत छोटे स्केल पर स्टेट लेवल पर बनाया जाता था पर अब इंपोर्ट ग्लोबली होने वाला है तो अब लार्ज स्केल में इसको तैयार किया जाएगा।


फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन ने कहा कि ऐसे तो किसी भी शहर की कई पहचान होती हैं, लेकिन देवघर बाबा बैद्यनाथ के मंदिर व भोलेनाथ का प्रसाद यहां के पेड़े (प्रसाद) के लिए खासा प्रसिद्ध है। देशभर से बाबा नगरी आने वाले भक्त महाप्रसाद के रूप में पेड़ा अवश्य ही लेकर घर लौटते हैं। वहीं आज से देवघर का पेड़ा देश से बाहर विदेश भी भेजा जा रहा है

आज 32 किलो पेड़े का पहला खेप बहरीन भेजा जा रहा है। बाबा का महाप्रसाद हवाई जहाज से बहरीन भेजा जाएगा। इस दौरान मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री सैमरॉम बारला ने कहा कि हम लोग जानते हैं देवघर का पेड़ा भारत देश और विदेश में प्रसिद्ध है। हर साल देवघर में श्रद्धालु लोग देश और विदेश से यहां आते हैं बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए और यहां का प्रसाद पेड़ा को ग्रहण करते हैं और ले भी जाते हैं। सावन महीने में तीन से चार गुणा उत्पादन बढ़ जाता है। अब बैजनाथ धाम का पेड़ा विदेश जा रहा है, जिससे कि यहां के पेड़ा उद्योग को और भी बढ़ावा मिलेगा।

ज्ञात हो कि इसी साल मई में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने मेधा कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन के जरिए पेड़े का सैंपल बहरीन भेजा था। वहां जांच करने पर गुणवत्ता की तमाम मानकों पर पेड़ा पूरी तरह खरा उतरा। जिसके बाद 20 अक्टूबर को 32 किलो पेड़े की पहली खेप भेजी जा रही है। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला प्रशासन देवघर के द्वारा बाबाधाम पेड़ा एवं अन्य उत्पादो को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में प्रमोट करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे थे, जिसके तहत वर्तमान में मेधा डेयरी (झारखण्ड कॉपरेटिव मिल्क फेडेरेशन) के पेड़ा को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री हेतु लाइसेंस भी प्राप्त हो चुका है। इसके तहत मेधा डेयरी से प्राप्त पेड़ा के गुणवता के जांचोपरांत बहरीन अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध भी कराया गया था।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि विभिन्न स्टेक हॉल्डरों यथा-डी0आई0सी, ए0पी0ई0डी0ए, एस0पी0सी0सी0आई0, मेधा डेयरी, देवघर जिला प्रशासन के इन्फॉर्मेशन डीवीजन आदि के द्वारा बैठक के माध्यम से पेड़ा के कमर्सियल सिपमेन्ट एवं सप्लाई हेतु लगातार कार्य योजना बनायी जा रही है एवं क्वालीटी पारामीटर, पैकेजिंग इस्पेसिफिकेशन, लॉजिस्टिक एरेन्जमेन्ट आदि का विशेष ध्यान रखा गया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पहुँच बनाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं, जिसे आने वाले दिनों में और भी बेहतर किया जायेगा। ज्ञात हो कि पूर्व में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार एक्सपोर्टर, डीआईसी , डीसी सेल और पेड़ा व्यवसायी ने 15 अप्रैल के पहले सारे टेस्ट और अन्य बिंदुओं पे काम करते हुए सैम्पल विदेश भेजा गया था। आगे मेधा डेयरी (झारखंड को.ओ मिल्क फेडरेशन) ने 2 किलो का सैम्पल एक्सपोर्ट के लिए भेजा जो बहरेन देश के खरीदारों ने पसंद किया, जिसके पश्चात आज 32 किलो के पहला खेप बहरीन भेजा गया।

*इस दौरान देवघर जिले से* प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री सैमरॉम बारला, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार, सेक्रेटरी एण्ड डिपार्टमेंट अपेडा डॉ0 सुधांशु, डिप्टी जेनरल मैनेजर अपेडा, श्रीमती विनिता सुधांशु, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ संथाल परगना श्री आलोक कुमार मल्लिक, जिला समन्वयक मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग श्री नीरज कुमार, प्रबंधक ईज ऑफ डूइंग श्री पियुष कुमार, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उषा किरण, रवि पांडे आदि उपस्थित थे।
==================
*#TeamPRD(Deoghar)*


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *