
नरेश विश्वकर्मा :संवाददाता (कालूबथान )
झारखण्ड सरकार के महत्वकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केलियासोल प्रखंड के धोबाड़ी पंचायत के धोबाड़ी सचिवालय भवन में शिविर लगाया गया ।

इस शिविर का उद्घाटन केलियासोल बिडियो रेनू कुमारी केलियासोल प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सिमनतो मण्डल उप प्रमुख मिठू कुम्भकार उप मुखिया सिवानी गोप जे एम एम के बीस सूत्री अध्यक्ष ज्योतिलाल मुर्मू ने मिलकर दीप प्रज्वालित कर किया!और सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम का शुरुआत किया!

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के इस शिविर में सभी विभाग के स्टॉल लगा था! लेकिन स्टॉल में भीड़ नहीं देखा गया!जिससे यह चर्चा हो रही थी कि धोबाड़ी पंचायत के लोगो को ऐसी योजना से मन उभ चूका है!
केलियासोल प्रखंड के बिडियो साहिबा रेनू कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से जनता को बहुत लाभ मिल रहा है और इस प्रखंड में यह योजना पूरी तरह से सफल रहा जबकि हकीकत यह है कि इस में जनता की अपेक्षाकृत उपस्थिति नही देखी गयी।
बिडियो ने कहा की यहाँ पर वृद्धा पेंशन से लेकर सभी प्रकार के काम किये जा रहे हैं ! वहीं धोबाड़ी पंचायत के लोगो को देखा गया कि महिला पुरुष अपने शिकायत लेकर बिडियो रेनू कुमारी के पास पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास से लेकर वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत की!
सांसद प्रतिनिधि ने सरकार आपके द्वार योजना को विफल बताते हुए कहा कि यह सरकार आपके योजना के तहत जो भी काम किया!जा रहा है!वह विफल साबित हो रहा है!
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नही होता तो यहां किसी को आकर यह नही कहना पड़ता कि मेरा प्रधानमंत्री आवास नहीं हुआ. फिर यहां पर जनता ये नहीं कहता की हमारा वृद्धा पेंशन नहीं हुआ है! अगर इस कार्यक्रम के जरिये हर पंचायत में काम हो जाता तों एक अस्सी साल का वृद्ध बैसाखी के सहारे बिडियो से शिकायत नहीं करती कि मेरा राशन कार्ड से लेकर उसका प्रधानमंत्री आवास का शिकायत नहीं करता और मैं नहीं बोल रहा हूँ! यह तों आपके सामने प्रमाण देखने को मिला! सांसद प्रतिनिधि एक बड़े महत्व पूर्ण बात मिडिया को बताया कि यह आष्चर्यजनक है कि हमारे केलियासोल प्रखंड के बगल में करोडो रूपये का कर्मचारी भवन बनाया जा रहा है!जिसमे घटिया किस्म का मटेरिल लगाया जा रहा है!
उसी जगह केलियासोल बिडियो रेनू कुमारो और केलियासोल के अंचलधिकारी दिवाकर दुबे इन दोनों पदाधिकारी ने इस निर्माणधीन भवन का निरीक्षण भी किया।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ समिति और कुछ मुखिया मिलकर उस कर्मचारी भवन का काम को बंद किया और उस एवज में ठीकेदार से मोटी रकम का मांग किया था।
सिमनतो मण्डल ने यह भी कहा की इस जब हमने ठीकेदार से घटिया काम के सम्बन्ध में पूछा तों ठीकेदार ने बताया की समिति लोग ने मुझसे रुपया लिया है!जिसका प्रमाण मेरे पास है!जो बाते सनी सिंह ठीकेदार ने कहा उसका सारा बात को मैंने रिकॉडिंग करके रखा है!जरुरत पढ़ने पर उसे मैं बड़े अधिकारी के पास दे सकता हूँ!
उसी मोके पर सरकार आपके द्वार पर कार्यक्रम के दौरान उसी गांव में रहने वाले एक ट्यूशन पढ़ाकर अपने जीवन ब्यातीत करने वाले एक शिक्षक ने कहा की एक तरफ सरकार आपके द्वार में सारा काम के समस्या का हो जाता है!लेकिन उस शिक्षक ने बताया की इस जगह पर जो आज सरकार आपके द्वार लगाया गया है!यहाँ पर किसी प्रकार का सुबिधा को नहीं देखा गया!स्टाल में तों किसी योजना के तहत कोई फार्म हीं नहीं पाया गया!
लोग खरीद कर जेरौक्स करके जनता अपना आवेदन जमा कर रहा है! उन्होंने यह भी बताया की इसके एक साल पहले भी यह हेमन्त सरकार का योजना चलाया गया!इससे लोगो को कोई फायदा नहीं हुआ!तों इस साल क्या होगा!जब मैं खुद खरीद कर फार्म लिया!तों इस गांव के गरीब को तों खरीदना पड़ेगा!
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
