• Wed. Sep 24th, 2025

अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वी आई पी अध्यक्ष मुकेश सहनी को दिया माँग-पत्र

ByAdmin Office

Sep 25, 2024

 

दरभंगा : अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के प्रदेश सचिव- डा. अमरजी कुमार मंडल एवं प्रदेश प्रवक्ता-अमित कु.मंडल ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वी.आई.पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी से दरभंगा में मुलाकात कर बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग के धानुक समाज के ऊपर बढ़ रहे हमले,जोर-जुल्म-अत्याचार सहित अन्य स्थितियों से अवगत कराते हुए निम्नलिखित 06 सूत्री मांगों का एक स्मारपत्र दिया. जिसपर उनके द्वारा सकारात्मक एवं ठोस पहलकदमी लेने का आश्वासन दिया गया।

 

संगठन का माँग

 

1.बिहार में धानुक जाति को अनुसूचित जाति या जनजाति में शामिल किया जाए क्योंकि बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में धानुक समाज के लोग आज भीसामाजिक-शैक्षणिक-आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से काफी पिछड़े हुए हैं।

 

आज़ादी के बाद अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष काका कालेलकर ने वर्ष 1954 में भारत के सभी राज्यों के धानुक जाति को अनुसूचित जाति या जनजाति में शामिल करने की सिफारिश की थी और कहा था कि आज भी यह जाति अपने जनजाति संस्कारों का अनुसरण करता आ रहा है।

 

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने भी एक पत्र के माध्यम से 29 दिसंबर 1986 में धानुक जाति को अनुसूचित जाति या जनजाति में शामिल करने की अनुसंशा किया था लेकिन राज्य की सरकार ने इसपर कोई पहल नहीं किया।हम आज भी अपने इन मांगों को लेकर संगठन के माध्यम से आवाज उठा रहे हैं।

 

2.दरभंगा के लहेरियासराय थाना में दर्ज कांड संख्या-680/22 के नामजद अभियुक्तों एवं उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित अतिपिछड़ा धानुक समाज की महिला सदस्यों एवं बच्चियों के साथ बार-बार केस उठाने का दबाव बनाने हेतु उनके घर में घुसकर अभद्र व्यवहार,गाली-गलौज,जान से मारने एवं केस में फसाने की धमकी दिया जा रहा है।तमाम घटनाओं की सूचना स्थानीय थाना एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित में देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिससे पीड़ित परिवार किसी अनहोनी एवं भय के महौल में जीने को विवश हैं।इस मामले में आपके द्वारा भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु पहल किया गया था।

 

3.मधुबनी के जयनगर थाना में दर्ज कांड संख्या 181/23 के नामजद अभियुक्तों द्वारा अतिपिछड़ा धानुक समाज की नाबालिग लड़की का अपहरण करके गायब कर दिया गया।इस घटना के संदर्भ में अभी तक संबंधित थाना के द्वारा कोई ठोस पहलकदमी नही किया गया है।बच्ची के परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय एवं वरीय पदाधिकारियों से बच्ची के कुशल बरामदगी हेतु लिखित गुहार लगाया गया है लेकिन आरोपित अपराधी का पुलिस से मिलीभगत होने के कारण उनके परिजनों को पुलिस द्वारा मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न किया जाता है।पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बच्ची के परिजनों को केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।संगठन अतिपिछड़ा समाज की बच्ची के बरामदगी हेतु आपसे पहल करने की उम्मीद रखता है।

 

4.अमर शहीद रामफल मंडल जी की प्रतिमा मुजफ्फरपुर जिला के बखरी गोलंबर पर स्थापित किया जाए,क्योकि देश की आजादी में अपने अल्प आयु में करो या मरो के नारे से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम में निर्भीक और अग्रणी भूमिका निभाने के लिए ब्रिटिश हुकूमत ने शहीद रामफल मंडल जी को फाँसी पर लटका दिया।इनका व्यक्तित्व एवं कृति अतिपिछड़ा समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।इसलिए मुजफ्फरपुर के बखरी गोलंबर पर शहीद रामफल मंडल जी की प्रतिमा स्थापित करवाने में अपने स्तर से पहल करें क्योंकि इससे संबंधित आदेश बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी ने अपने पत्र के माध्यम से स्थानीय जिलाधिकारी को दिया है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी इस कार्य को अटकाने-भटकाने और लटकाने में लगे हुए हैं।

 

5.दरभंगा जिला के एकमी शोभन बाईपास गोलंबर पर भी अमर शहीद रामफल मंडल जी की प्रतिमा स्थापित करने की दिशा में हमारा सामाजिक संगठन आपसे पहल एवं सहयोग की माँग करता है।

 

6.बिहार में धानुक समाज शासन-सत्ता में भागीदारी को लेकर आज भी हासिये पर खड़ा है जिस कारण हमारा समाज आज भी उत्थान के मामले में बहुत पीछे है इसलिए हमें आबादी के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी दी जाए।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *