

*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
जमुई।अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा में सुधार को लेकर लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में एकबार फिर उन्होंने स्कूलों में पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है और इस संबंध में सूबे बिहार के सभी जिलों के डीएम के साथ जमुई के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख है कि जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के शिक्षकों , शिक्षकेत्तर कर्मियों और टोला सेवकों की प्रतिनियुक्ति चुनाव संबंधी कार्य (मुख्यत: बीएलओ) में कर रहे हैं। शिक्षा विभाग इस संबंध में अवगत है कि बिना इस विभाग के कर्मियों के सहयोग से जिला में चुनाव का काम नहीं हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग सिर्फ आपसे यह अनुरोध करना चाहता है कि अगर आप शिक्षकों , टोला सेवकों आदि को चुनाव से संबंधी कोई भी ड्यूटी लगाते हैं तो उन्हें शाम 05 बजे के बाद ही चुनाव संबंधी कार्य हेतु योगदान करने को कहें ताकि निर्धारित समय 05 बजे तक स्कूल का काम-काज प्रभावित न हो। इसके साथ ही पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि चुनाव का कार्य करने के लिए उन्हें अलग से मानदेय मिलता है , लिहाजा उन्हें इस कार्य के लिए अतिरिक्त घंटा काम करना पड़े तो संबंधित कर्मी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। आप जब भी शिक्षा विभाग के कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाएं तो यह ध्यान रखें कि सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक की स्कूल अवधि बाधित न हो। चुनाव संबंधी कोई भी काम शाम 05 बजे के बाद किया जाना उचित होगा।
उधर शिक्षा विभाग के ओहदेदारों ने अपर मुख्य सचिव के आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।
इधर केके पाठक के आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद जहां शिक्षक हलकान हैं वहीं टोला सेवक एवं अन्य कर्मियों के चेहरे पर भी मायूसी दिखने लगी है। आदेश पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जमुई में शिक्षा विभाग के कर्मी और शिक्षक अपने-अपने ढंग से आदेश की व्याख्या कर रहे हैं।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com