
धनबाद
पुटकी: शुक्रवार को धनबाद प्रखंड के अंतर्गत समसीखरा पंचायत सचिवालय में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत धनबाद सदर प्रखंड के समसीखरा पंचायत के ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों , सहिया , सहिया साथी , आंगनबाड़ी सेविका , सामाजिक कार्यकर्ताओं का समसीखरा ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों मे कोविड-19 टीकाकरण 12 वर्ष से 17 वर्ष आयु तक के बच्चों के बीच शत – प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने व सभी को टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित कराने हेतु पंचायत स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के द्वारा समसीखारा ग्राम पंचायत के मुखिया चक्रधर महतो की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुई ।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत ज्ञान विज्ञान समिति राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी , ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के विज्ञानिक चेतना से डॉ . दीपक कुमार सेन , मधेश्वर नाथ भगत मौजूद थे ।
इस उन्मुखीकरण के विषय में कोविड क्या है ? कोविद -19 कोरोनावायरस के कारण होने वाली विभिन्न बीमारी के संबंध में , कोविड कैसे फैलता है ? वायरस के प्रसार को कैसे रोक सकते है ? टीकाकरण सभी को क्यों लगवाना आवयश्यक है ? शत – प्रतिशत टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी , पंचायत राज्य के सदस्यों , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व अविभावकों की भूमिका और सहयोग के संदर्भ में चर्चा हुई । उपरोक्त विषय पर विभिन्न पंचायत से उपस्थिति प्रतिभागियों द्वारा चर्चा में कहा गया की कोविड-19 टीकाकरण में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है , जिसमे मुख्य रूप से बच्चों को टीकाकरण के लिए लाने के पश्चात भी लौट जाना पड़ता है क्योंकि को – वैक्सीन 20 बच्चों पर ही एक भाइल तथा कोविसिल्ड 10 बच्चों पर एक भाइल खोलने की प्रक्रिया है , इतना ही नहीं किस शिविर में कौन सा टीका दिया जाना है इसकी पूर्व सूचना भी नही मिल पाती है आदि बातों पर चर्चा रखी गई ।
उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका , सहिया आदि द्वारा कहा गया की पंचायत समन्वयक गंधारी कुमारी तथा हम सभी मिलकर नए स्तर से पूरे पंचायत में सर्वे कर पता लगाएंगे की 12 से 17 वर्ष के कितने बच्चों का टीकाकरण नही हो पाया इसके बाद पूर्ण करने के लिए टीकाकरण के लिए शिविर के माध्यम से पूर्ण की जाएगी । इस कार्य में सभी पी आर आई सदस्य , विद्यालय प्रबंधन समिति, आंगनबाड़ी सेविका , सहिया आदि बैठक कर सुगमता के साथ सभी के सहयोग से 12 से 17 वर्ष के बच्चों का शत – प्रतिशत टीकाकरण की जाएगी । इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने में बैक टू स्कूल के पंचायत समन्वयक , सोशल मोबुलाइजर , सेविका , सहिया बहनों आदि का सहयोग रहा ।
इसी तरह धनबाद सदर प्रखंड के अंतर्गत सियालगुदरी पंचायत सचिवालय में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल , द. पांडर कनाली में रेखा देवी , गोपीनाथडीह पंचायत के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र गोपीनाथडीह में ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के अध्यक्ष बालेश्वर बाउरी , पेटीया पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय पेटिया में ज्ञान विज्ञान समिति से भोला नाथ राम व सविता कुमारी मौजूद थे । उक्त सभी पंचायतों में सभी पंचायतों के जन प्रतिनिधि , सहिया , सेविका , संबंधित विद्यालय के बच्चे व पंचायत समन्वयक में रेखा देवी , सोमा नियोगी , जूही कुमारी , आनंद महतो , प्रिया कुमारी आदि का सहयोग रहा ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
