

संवादाता :नरेश विश्वकर्मा
पंचेत
डीवीसी पंचेत से लेखा कार्यालय को मैथन हस्तांतरण के विरोध में पंचेत आसपास पंचायतों के मुखिया एकजुट होकर लेखा कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं|

इस संबंध में बांदा पश्चिम मुखिया भैरव मंडल का कहना है इससे पहले भी यहां से कई कार्यालयों को मैथन स्थानांतरण कर दिया गया है| अब लेखा कार्यालय की बारी है इस प्रकार से धीरे-धीरे सभी कार्यालय अगर मैथन चला जाएगा तो यहां के गांव ग्राम में रहने वाले दुकानदारों को जीविका चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा|

क्योंकि इन्हीं कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों से ही यहां के दुकानदारों की जीविका चलता है| आतः जब तक लेखा कार्यालय की हस्तांतरण पर रोक नहीं लगेगा प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा|
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com