
संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
नयाडागा काली मंदिर परिसर में श्री राम जानकी सीता संग हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण संग हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज पूरे क्षेत्र में निरसा बाजार सिनेमा हॉल मोड निरसा कांटा सहित अन्य स्थानों पर नगर भ्रमण निकाला गया।

साथ में 501 कन्याओं ने निरसा खुदीया नदी से अपने माथे में कलश में जल भरकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया एवम श्री राम मंदिर पहुंचकर वह कलश को रखा गया पूरी विधि विधान से पंडितों द्वारा पूजा पाठ एवं हवन के साथ भगवान को मंदिर में विराजमान किया जाएगा काफी संख्या में श्रद्धालु गाने बाजे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए।

कलश यात्रा में मंदिर के संरक्षक एवं निर्माण करता माखू सिंह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी बबलू दास मनोज सिंह मधुरेंद्र गोस्वामी मधुसूदन गोराई ओम जी मजनू बाउरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
