

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जेएमएम ने इन उम्मीदवारों को हेमंत का सिपाही कहा है. 35 उम्मीदवारों की इस सूची में 5 फैक्ट्स ऐसे हैं, जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में हो रही है.जैसे की जिस तरह भाजपा ने अपने नेताओं के बहु बेटों को टिकट दिया उसी तरह अपने सांसदों को भी खुश करने के लिए उनके बेटों को टिकट दिया.
मसलन, हेमंत सोरेन ने 40 मिनट पहले पार्टी में आए चुन्ना सिंह को उम्मीदवार बना दिया है. इसी तरह उम्मीदवारों की इस सूची में सोरेन परिवार से 3 लोगों को जगह दी गई है. झारखंड की सियासत में ऐसा पहली बार देखने को मिला है. आमतौर पर सोरेन परिवार से दो लोग ही चुनाव लड़ते रहे हैं.

दल बदल कर आये लोगों पर जताया भरोसा

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दलबदलुओं पर खूब भरोसा जताया है. 40 मिनट पहले पार्टी में आए चुन्ना सिंह उर्फ उदयशंकर सिंह को सारठ से उम्मीदवार बनाया है. चुन्ना सिंह सारठ के पूर्व विधायक हैं.
चुन्ना को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का करीबी भी माना जाता है. इसी तरह बीजेपी से आए जानकी यादव को बरकट्टा और केदार हाजरा को जामुआ से उम्मीदवार बनाया गया है.
भवनाथपुर सीट पर भी दलबदल कर आए अनंत प्रताप को उम्मीदवार बनाया गया है. चंदनक्यारी में उमाकांत रजक को भी टिकट दिया गया है. रजक हाल ही में आजसू छोड़ जेएमएम में आए थे.
*माले और आर जे डी के साथ हुआ धोखा*
जेएमएम की पहली ही लिस्ट में सीपीआई माले और लालू यादव की पार्टी के साथ खेल हो गया है. जेएमएम ने धनवार सीट से निजामुद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. माले यहां से राज कुमार यादव को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. इसी तरह जामुआ सीट पर भी हुआ है. जामुआ में माले की घोषणा के बावजूद जेएमएम ने कैंडिडेट डिक्लेयर कर दिया है.
बरकट्टा सीट पर आरजेडी के साथ गेम हुआ है. यादव बाहुल्य इस सीट पर आरजेडी दावा कर रही थी, लेकिन हेमंत ने यहां से जानकी यादव को उतारा है.
लिट्टीपाड़ा विधायक का टिकट कटा, पुराने पर भी भरोसा
संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा सीट से विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट कट गया है. उनकी जगह हेमलाल मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने संथाल की बाकी सीटों पर पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है. नाला सीट से स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, महेशपुर से स्टीफन मरांडी को मैदान में उतारा गया है.
वहीं पिछली बार चुनाव हार चुके तोपरा के प्रत्याशी सुदीप गुड़िया को फिर से मौका दिया गया है. इसी तरह सिमरिया सीट पर मनोज चंद्रा को दोबारा मौका दिया गया है. चंद्रा पिछली बार इस सीट से हार गए थे.
हेमंत ने इस तरह अपने सांसदों को भी किया खुश
दुमका के सांसद नलिन सोरेन के बेटे आलोक को शिकारीपाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है. नलिन पहले इस सीट से विधायक थे. दुमका में नलिन ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को हराया था.
सिंहभूम से सांसद जोबा मांझी के बेटे जगत मांझी को
मनोहरपुर से टिकट दिया गया है. जोबा पहले इस सीट से जीतती रही हैं. सिल्ली सीट से अमित महतो को टिकट दिया गया है. अमित पहले भी यहां से सुदेश महतो को हरा चुके हैं.
कम से कम 8 सीटें होल्ड पर, इनमें चंपई की भी सीट
जेएमएम ने कम से कम 8 सीटों पर नाम होल्ड कर रखे हैं. इनमें सरायकेला, जामा और चक्रधरपुर जैसी सीटें शामिल हैं. सरायकेला से बीजेपी ने चंपई सोरेन को मैदान में उतार रखा है. वहीं जामा और चक्रधरपुर पार्टी की परंपरागत सीट है.
जामा से लुईस मरांडी के लड़ने की खबर है. जेएमएम ने खूंटी पर भी फैसला नहीं किया है. यहां से करिया मुंडा के बेटे को लड़ाने की बात कही जा रही है. पार्टी महासचिव विनोद पांडेय के मुताबिक जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com