• Mon. Sep 22nd, 2025

गुलाम अहमद मीर से मिले: पूर्व डीडीसी डॉ. परमेश्वर भगत

ByAdmin Office

Oct 1, 2024

 

 

रांची: आज डीडीसी सह मांडर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी डॉ परमेश्वर भगत ने कांग्रेस के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी गुलाम अहमद मीर से किए मुलाकात।

 

इस दौरान डॉ परमेश्वर भगत ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी प्रबल दावेदारी के साथ टिकट के लिए अनुरोध किया।

 

डॉ परमेश्वर भगत ने गुलाम अहमद मीर को अवगत कराया की मेरे 30 वर्ष के प्रशासनिक कार्यकाल में हमेशा असहाय और गरीबो के लिए सेवा किया हूं । उप विकास आयुक्त के पद पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा मुझे सम्मानित किया गया है साथ ही कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी वर्तमान राष्ट्रपति एवं तत्कालीन राज्यपाल झारखंड, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने भी मुझे सम्मानित किया है।

 

एक अवसर ऐसा भी मिला है जब जनरल लोकसभा चुनाव में ऑब्जर्वर के तौर पर तमिलनाडु साथ ही जतरा जिला के नगरपालिका चुनाव में ऑब्जर्वेर के रूप भी ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शांति पूर्ण, निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराया हूं।

 

मैं विगत 2 वर्षो से मांडर विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में प्रत्येक गरीबों और असहाय लोगों का मदद कर रहा हूं। कई जगहों में आर्थिक सहयोग कर सड़क एवं जल मीनार का मरम्मती करवाया हूं। कई गरीब लड़कियों का शादी में भी सहयोग किया हूं। मांडर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवो का ट्रांसफार्मर बदलवाया हूं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान छोटी-बड़ी समस्याएं ग्रामीणों के द्वारा मुझे बताया जाता है जैसे कि वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन, जमीन से संबंधित मोटेशन, ऑनलाइन लगान राशिद, अबुवा आवास, सरकार की कल्याणकारी लाभकारी योजना, इन सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारी से मिलकर उचित लोगों को मिले इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूं।

 

कई विद्यार्थियों का पढ़ाई के लिए भी सहयोग कर रहा हूं। अभिभावकों से मिलकर सामाजिक समरसता, सद्भाव कायम करने एवं समाज में फैली कुरीतियों जैसे नशा पान, जुआ, लड़ाई झगड़ा, डायन बिसाही, ईर्ष्या द्वेष को दूर करने का प्रयास कर रहा हूं। युवक एवं युवतियों को मुख्य धारा में लाने के लिए समय समय पर उनका करियर काउंसलिंग कर रहा हूं और इस तरह के अनेक कार्य ग्रामीणों के हित के लिए कर रहा हूं।

 

मैं इसी विधानसभा क्षेत्र के बहुसंख्यक मूल आदिवासी (सरना) समुदाय से संबंध रखता हूं जिनकी पूरी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या लगभग दो लाख है एवं मैं इसी विधानसभा क्षेत्र चान्हो प्रखंड के ग्राम बछऊ का स्थाई निवासी हूं। मेरे पूरे खानदान दादा परदादा के समय से ही कांग्रेस पृष्ठभूमि से है एवं मेरे ससुराल के लोग भी कांग्रेस पृष्ठभूमि से है। मेरे धर्मपत्नी डॉ मंजू मिंज के बड़े भाई स्वर्गीय प्रोफेसर अमर उरांव तत्कालीन रांची जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के देहांत पर वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी मेरे ससुराल आए थे।

 

मजबूती के साथ अपने पक्ष को रखने के दौरान गंभीरता पूर्वक प्रभारी महोदय ने हमारी बातों को सुनने के पश्चात झारखंड कांग्रेस प्रभारी जनाब गुलाम अहमद मीर साहब ने डॉ परमेश्वर भगत से प्रभावित होकर सकारात्मक आश्वासन दिए।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *