• Tue. Sep 23rd, 2025

प० बंगाल कुल्टी नई दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे एक दिवसीय अनशन

ByAdmin Office

Oct 16, 2024

 

 

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव

 

 

कुल्टी, ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन, के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बुधवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे एक दिवसीय अनशन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तमाम रेलवे के स्टेशन मास्टर उनके समर्थन में पेंडिंग डिमांड बेज लगा कर आज ड्यूटी किए। जिसके तहत आसनसोल रेलमडंल के बराकर आरपीएफ थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर, कुल्टी, मुगमा, थापरनगर, मुगमा, कालूबथान, छोटाअंबोना के स्टेशन मास्टर ने काला बेच लगाकर ड्यूटी किए।

इस संबंध में बराकर रेलवे-स्टेशन के स्टेशन मास्टर सुभाष पंडित ने बताया हैं कि ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सदैव स्टेशन मास्टर कैडर के हित के लिए काम करता है और स्टेशन मास्टर सदैव देश के लिए काम करता है। परंतु कैडर की कुछ ऐसी समस्याएं जो लंबित है । जिन पर रेलवे बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई भी समाधान करने का प्रयास नहीं किया है।इसलिए हमें मजबूरी में हंगर फास्ट का रास्ता अपनाना पड़ा। हमारे कैडर की मह्त्वपूर्ण मांग, एमएसीपी MACP 01/01/2016 से लागू किया जाय। L-8 और L-9 में सभी कर्मचारियों विशेषकर स्टेशन मास्टर्स को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जाय ।( क्यों की लेवल 8 एवं 9 के स्टेशन मास्टर शिफ्ट में नाइट ड्यूटी कर रहे हैं)। कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और गजेटेड रैंक के बेहतर पैमाने। पदनाम परिवर्तन, स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा/तनाव भत्ता प्रदान करना। सभी स्टेशनों पर सुपरवाइजरी स्टेशन मास्टर(एसएमआर) की पोस्ट।सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। अंतर रेलवे स्थानांतरण/अंतर मंडल स्थानांतरण। (IRT, IDT)भारतीय रेलवे से 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर समाप्त किया जाए। कुछ जोन में स्टेशन मास्टर्स को स्टाइपेंड एरियर्स नहीं दिया गया। लगातार 7 दिन की रात्री ड्यूटी रोस्टर के स्थान पर दो दिन रात्रि स्प्लिट रोस्टर को लागू करवाना।

लेकिन पिछले कई वर्षों से हम, हमारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं इसके लिए कहीं बार हमने रेलवे बोर्ड में कई बार प्रयास किए गए, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कई बार फॉलो अप लिया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। इसके चलते हमें लेबर कोर्ट का भी सहारा लेना पड़ा वहां पर भी रेलवे के अधिकारियों ने हमें आश्वासन देकर जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलवाया। लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं किया गया इसलिए हम मजबूरी बस एक दिन का हंगर फास्ट करने को मजबूर हुए। हंगर फास्ट मूवमेंट से रेल संचालन पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा रेल संचालन सुचारु रूप से चलता रहेगा।

देशभर में डिमांड बैज लगाकर अपनी ड्यूटी करे रहे हैं। इसलिए हमारी एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी शक्ति प्रदर्शन करने और रेलवे के सौतोले व्यवहार के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करने का फैसला किया है।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *