
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी कुल्टी बराकर बाजार दीपावली को लेकर रंग बिरंगी सजावट की समानों से पूरी तरह पट गया है । बाजार में चारो तरफ रंग बिरंगी सजावट के समान , जगमगाती विभिन्न रंगों की आभा बिखेरती झालर लाइट , कई तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां , कपड़े फल फूल आदि से पूरा बाजार खचाखच भर गया है । लोग जोर शोर से खरीददारी करने पहुंच रहे हैं ।

इसी दौरान दीपावली की सामग्री विक्रेता प्रदीप रवानी ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस त्यौहार पर दुकान लगाते है । इस वर्ष भी दुकान खुल गया है ।

लोग पहुंच रहे हैं अपनी आवश्यकतानुसार सामग्री भी खरीद रहे है । पिछले वर्षों की उपेक्षा इस वर्ष लोगों में उमंग ज्यादा है । उन्होंने बताया कि सजावट के समानों तथा अन्य समानों की कीमतों में कोई खाश बढ़ोतरी नहीं हुई है ।
लगभग सभी का मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में ही है । उन्होंने बताया कि शनिवार से बिक्री और अधिक बढ़ जाएगा । उन्होंने भरोसा जताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनका समान बाजार में बिक जाएगा । उन्होंने कहा कि पूर्व की वर्षों में बाजार में इन त्योहारों की दुकान इतनी अधिक नहीं थी । लेकिन आबादी बढ़ने के साथ साथ दुकानों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है । खाश बात यह है कि सभी पर भगवान की कृपा बनी रहती है और बाजार से सभी कमा कर ही जाते है ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
